MP Crime News: छात्र को दिल दे बैठी मैडम... शादी का बनाया दबाव, इंकार करने पर किया ऐसा कारनामा हर कोई हैरान
MP Crime News:मध्यप्रेदश के खंडवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक टीचर अपने स्टूडेंट को दिल दे बैठी. वो प्यार में इस कदर पागल हुई कि आत्महत्या कर ली. फांसी लगाकर जान देदी.
MP Crime News
MP Crime News: मध्यप्रेदश के खंडवा जिले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक टीचर अपने स्टूडेंट को दिल दे बैठी. वो प्यार में इस कदर पागल हुई कि आत्महत्या कर ली. फांसी लगाकर जान देदी.
जानकारी के मुताबिक़, मामला नर्मदानगर थाना क्षेत्र के पुनासा का है. 24 साल की प्रिया यादव रीवा की रहने वाली है. प्रिया यादव आईटीआई कॉलेज में अतिथि शिक्षिका के पद पर तैनात है. अतिथि शिक्षिका प्रिया यादव का छात्र सपन यादव (24) के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था. दोनों का करीब एक साल से अफेयर चल रहा था. आईटीआई कॉलेज में मैकेनिकल ब्रांच के सेकेंड ईयर का छात्र है.
दोनों के बीच सब सही चल रहा था. लेकिन शुक्रवार को प्रिया यादव ने पंखे से फांसी लगाकर जान देदी. इस दौरान उसका प्रेमी भी कमरे में मौजूद था. उसने तत्काल प्रिया यादव नको फंदे से उतारा और अस्पताल पहुंचाया. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी. लेकिन डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया था. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी.
सूचना मिलते ही पुलिस पहुंची और शव् को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गयी. प्रेमी से पूछताछ करने पर पता चला उनके बीच शादी की बात को लेकर दोनों के विवाद हुआ था. गुरुवार को सपन यादव शिक्षिका के बुलाने पर पुनासा आया था उसके ही कमरे में ही रुका था. इस दौरान उसने शादी को लेकर बात की. दोनों एक ही जाती के थे परिवार भी रिश्ते से वाकिफ थे. वह शादी करना चाहती थी. इस पर उसने कहा, कि वह पहले अपने पैरों पर खड़ा हो जाए, कोई काम-धंधा देख ले, फिर शादी करेंगे.
इससे प्रिया यादव नाराज हो गयी. गुस्से में फोन तोड़कर दूसरे कमरे में चली गयी और फिर फांसी लगा ली. जब वो बाहर नहीं आईं तो अंदर जाकर देखा कि वह पंखे से फंदे से लटकी हुई थी. मामले को लेकर पुनासा चौकी प्रभारी राजेंद्र सय्यदे ने बताया कि मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है. हालांकि मामले की जांच की जा रही है.