MP Crime News: कमरे में फंदे से लटकी मिली मां और दो बच्चों की लाश, घटना के पीछे क्या वजह, सामने आई हैरान कर देने वाली कहानी
MP Crime News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक घर में मां और दो बच्चों के शव फंदे पर लटके मिले है. संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.
MP Crime News
MP Crime News: मध्यप्रदेश के डिंडौरी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है. यहाँ एक घर में मां और दो बच्चों के शव फंदे पर लटके मिले है. संदिग्ध परिस्थितियों में तीनों के शव मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गयी है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला डिंडोरी जिले के मेहदवानी थाना क्षेत्र अंतर्गत कुम्हरान टोला का है. कुम्हरान टोला में रहने वाला राजेंद्र प्रजापति गांव में मंगोड़े की दुकान लगाने का काम करता है. उसकी पत्नी का नाम मधु प्रजापति (35) है उसके दो बच्चे बेटी शिवानी (12) और बेटा आदित्य (10) है. राजेंद्र प्रजापति हमेशा की तरह रात करीब 8 बजे काम से घर लौटा. घर में टीवी चल रहा था.
लेकिन कमरे का दरवाजा बंद था. उसने दरवाजा खोलने की कोशिश की लेकिन कोई जवाब नहीं मिला. कोई जवाब नहीं मिलने पर उसने दरवाजा तोड़ा. जब दरवाजा तोड़कर अंदर गया तो उसने देखा की उसकी पत्नी मधु प्रजापति और दोनों बच्चे तीनों फांसी के फंदे पर लटके हुए थे. दोनों बच्चों के हाथ-पैर बंधे थे. उसने सभी को फंदे से नीचे उतारा. लेकिन तब तक सभी की मौत हो चुकी थी. राजेंद्र ने घटना की जानकारी पड़ोसियों को दी. और फिर थाने पहुंचकर पुलिस को सूचित किया.
मामले की जानकारी मिलते ही मेहदवानी पुलिस थाना स्टाफ व शहपुरा एसडीओपी मुकेश अविन्द्रा मौके पर पहुंचे और जांच में जुट गयी है. सभी के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीँ, पति से पूछताछ करने पर पता चला कि महिला की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी. उसे नींद नहीं आती थी हाथ पैर में दर्द रहता था. काफी इलाज करवाने के बाद भी ठीक नहीं हो रही थी. जिस वजह से पति ने गुस्से में छोड़ने की भी बात कही थी.
फिलहाल पुलिस हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. पूरे घर को सील कर दिया गया है. एफएसएल की टीम व डॉग स्क्वाड की टीम को मौके पर बुलाया गया है. जल्द ही मामले का खुलासा कर लिया जायेगा.