MP Collector-Commissioner Meeting: तस्वीरों में देखिए कलेक्टर कांफ्रेंस: मप्र में आज से कलेक्टरों की क्लास प्रारंभ, कई मुद्दों पर मंथन
MP Collector-Commissioner Meeting: मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदेशभर के कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक रखी (MP Collector-Commissioners Meeting) गई है. आज यानी मंगलवार से दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर्स कॉफ्रेंस शुरू हुई है. जिसमे सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही विकास कार्यों की जानकारी देंगे.
MP Collector-Commissioner Meeting
MP Collector-Commissioners Meeting: भोपाल: मध्य प्रदेश के भोपाल में प्रदेशभर के कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक रखी (MP Collector-Commissioners Meeting) गई है. आज यानी मंगलवार से दो दिवसीय कमिश्नर-कलेक्टर्स कॉफ्रेंस शुरू हुई है. जिसमे सभी अधिकारी अपने-अपने क्षेत्रों में चल रही विकास कार्यों की जानकारी देंगे.
कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक
आज मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस का शुभांरभ हो गया है. भोपाल के कुशाभाऊ ठाकरे सभागार में कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक मुख्यमंत्री मोहन यादव की अध्यक्षता में रखी गयी है. 7 और 8 अक्टूबर को हो रही इस बैठक में कलेक्टर-कमिश्नर, आइजी-एसपी कॉन्फ्रेंस होगी. जिसमे 30 मंत्री और 200 अधिकारी शामिल होंगे.
सर्वश्रेष्ठ 5 और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा
इस बैठक में जिलेवार हो रहे केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों की स्थिति सभी कामों की समीक्षा की जाएगी. इसमें क्षेत्रीय प्रमुख योजनाओं और कार्यक्रमों में सर्वश्रेष्ठ 5 और कमजोर 5 जिलों की समीक्षा की जाएगी. जिसके लिए 20 मिनट मिलेंगे.
इस बैठक में अधिकारी योजना और कार्यक्रमों की जमीनी स्तर की जानकारी देंगे. जिसमे वे होने अनुभव और आगे क्या बदलाव की आवश्यकता है के बारे में बताएंगे. इन सुझावों से सरकार को योजना पर बेहतर क्रियान्वयन के लिए सही दिशा मिलेगी. जिससे विकास की गति को और तेज किया जा सके.
8 प्रमुख सेक्टरों पर चर्चा
इसके अलावा कलेक्टर-कमिश्नर की बैठक में 8 प्रमुख सेक्टरों पर चर्चा की जा रही है. जिन प्रमुख सेक्टरों पर चर्चा की जा रही है उसमेशिक्षा, स्वास्थ्य, रोजगार, कृषि, शहरी विकास, सुशासन, कानून व्यवस्था और जनजातीय कल्याण शामिल हैं. प्रत्येक विषय पर 75 मिनट का समय निर्धारित किया गया है. दो दिन में आठ सत्र में होने वाली बैठक में अधिकारी विषय को सम्बोशित करेंगे.
जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी- मुख्यमंत्री डॉ. यादव
कलेक्टर-कमिश्नर कॉन्फ्रेंस के शुभारम्भ के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा, "लोकतंत्र एवं जनकल्याण में हम सबकी महत्वपूर्ण एवं विशिष्ट भूमिका है. फील्ड में तैनात अधिकारियों की बड़ी जिम्मेदारी है कि जनता को योजनाओं का वास्तविक लाभ मिले. उन्होंने कहा कि गुड गवर्नेंस से हम ग्रेट रिजल्ट प्राप्त कर सकते हैं और हम सभी को इसी दिशा में आगे बढ़ना चाहिए."
जनता का विश्वास ही हमारी सबसे बड़ी पूंजी, हमें यह विश्वास बनाए रखना है. जनता और सरकार के बीच आप सभी सेतु हैं. सरकार की व्यवस्थाओं में जनता न केवल भागीदार है, बल्कि एक महत्वपूर्ण अंग भी है, यह विश्वास उनके मन में आपके माध्यम से ही उत्पन्न होता है...शासन की कल्याणकारी योजनाओं के माध्यम से प्रदेश के सर्वांगीण विकास और जनता के कल्याण के लिए शासन-प्रशासन और जनप्रतिनिधियों को एकजुट होकर मिशन मोड में कार्य करना होगा.
मुख्यमंत्री ने कहा कि जनता को गुड गवर्नेस लाभ दिलाने के लिए व्यवस्थाओं में सुधार की आवश्यकता है, तो वह भी जरूर करें। जिलों में तैनात सभी अधिकारी लगातार दौरे करें, किसी गांव में रात्रि विश्राम भी करें. फील्ड दौरों में छात्रावास, स्कूल, आंगनबाड़ी, राशन दुकान, निर्माण कार्यों, हॉस्पिटल आदि का औचक निरीक्षण भी करें.
इस दौरान अपर मुख्य सचिव सामान्य प्रशासन संजय कुमार शुक्ला सहित सभी अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, सचिव, कमिश्नर, कलेक्टर्स, सीईओ जिला पंचायत, सहित शासन के सभी वरिष्ठ अधिकारी एवं जिलों के अधिकारी उपस्थित थे.