MP Teachers news: 11 शिक्षकों पर FIR! फर्जी सर्टिफिकेट लगाकर पाई थी सरकारी नौकरी, दो साल से झोंक रहे थे धूल, ऐसे खुला फर्जीवाड़ा

Chhatarpur Teachers news: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा शिक्षा घोटाला सामने आया है। यहां 11 शिक्षकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने का आरोप साबित हुआ है।

Update: 2025-09-27 12:14 GMT

Chhatarpur Teachers news: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में बड़ा शिक्षा घोटाला सामने आया है। यहां 11 शिक्षकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र लगाकर नौकरी पाने का आरोप साबित हुआ है। जिला शिक्षा अधिकारी (BEO) की शिकायत पर कोतवाली थाने में सभी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। पुलिस अब इस पूरे मामले की जांच कर रही है।

कैसे हुआ फर्जीवाड़ा?

जानकारी के मुताबिक, जिले में कुछ शिक्षकों पर फर्जी दिव्यांग प्रमाणपत्र बनवाकर सरकारी नौकरी करने की शिकायतें मिल रही थीं। इन शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी ने एक टीम का गठन किया और जांच शुरू करवाई। जांच रिपोर्ट में साफ हो गया कि 11 लोग झूठे दस्तावेजों के आधार पर शिक्षक बन गए थे।

जांच में पता चला कि इनमें से आठ आरोपी प्राथमिक विद्यालयों में और तीन आरोपी उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों में पदस्थ थे। सभी साल 2023 की भर्ती प्रक्रिया में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर चयनित हुए थे। पिछले दो साल से ये लोग बतौर शिक्षक नौकरी कर रहे थे।

विभाग में हड़कंप

जैसे ही रिपोर्ट सामने आई, शिक्षा विभाग में हड़कंप मच गया। विभागीय अधिकारियों ने तुरंत कार्रवाई की मांग की। इसके बाद जिला शिक्षा अधिकारी ने कोतवाली थाने में लिखित शिकायत दर्ज करवाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली थाना प्रभारी ने मीडिया को बताया कि FIR दर्ज कर ली गई है और अब दस्तावेजों की जांच की जा रही है। जल्द ही मेडिकल बोर्ड और संबंधित विभाग से रिपोर्ट मंगाई जाएगी। इसके बाद आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।


Tags:    

Similar News