MP CBI Inspector Arrested: नर्सिंग घोटाला मामले में सीबीआई इंस्पेक्टर गिरफ्तार, 10 लाख रिश्वत लेते पकड़ाए, घर से मिले लाखों कैश

MP CBI Inspector Arrested: टीम ने नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई इंस्पेक्टर को 10 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है.

Update: 2024-05-20 07:43 GMT

MP CBI Inspector Arrested: मध्य प्रदेश में नर्सिंग कॉलेज घोटाला मामले(Nursing College Scam Cases) में दिल्ली की सीबीआई टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. टीम ने नर्सिंग घोटाले की जांच कर रहे सीबीआई इंस्पेक्टर को 10 लाख रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगेहाथ पकड़ा है. सीबीआई इंस्पेक्टर समेत कॉलेज के चेयरमैन और प्रिंसिपल को भी गिरफ्तार किया है.

सीबीआई इंस्पेक्टर ने की रिश्वत की मांग  

जानकारी के मुताबिक़, साल 2020-21 के बीच में नर्सिंग कॉलेज में घोटाले का मामला सामने आया था. मध्य प्रदेश हाइकोर्ट ने इस मामले की जांच की जिम्मेदारी सीबीआई को सौपी थी. जिसके बाद अक्टूबर 2022 में सीबीआई की अलग - अलग टीम जांच कर रही थी. इस बीच सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज द्वारा घुसखोङी की सूचना सामने आयी थी. दरअसल, सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज कॉलेज के अच्छे रिपोर्ट पेश करने के बदले में रिश्वत मांग कर रहे थे. 

रिश्वत लेते पकड़ाए सीबीआई इंस्पेक्टर

जिसके बाद रविवार को दिल्ली की सीबीआई टीम ने भोपाल, इंदौर और रतलाम शहर में बड़ी कार्रवाई की. सीबीआई निरीक्षक राहुल राज को उसके प्रोफेसर कॉलोनी स्थित घर से 10 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया. साथ ही रिश्वत देने आये मलय नर्सिंग कॉलेज के चेयरमैन अनिल भास्करन, प्रिंसिपल सुमा भास्करन और दलाल सचिन जैन को भी गिरफ़्तार किया है. 

10 दिन की पुलिस रिमांड पर सभी आरोपी 

छापेमारी के दौरान सीबीआई टीम को सीबीआई इंस्पेक्टर राहुल राज के घर से 7 लाख 88 हजार कैश मिले हैं. साथ ही सोने के दो बिस्किट भी जब्त किये हैं. वहीँ सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश किया गया. जिसके बाद कोर्ट ने सीबीआई इंस्पेक्टर समेत चारों को 10 दिन (29 मई) तक पुलिस रिमांड पर भेजा गया है. 



Tags:    

Similar News