Morena Railway Bridge Collapse: मुरैना में अंग्रेजों के समय का 100 साल पुराना रेलवे पुल गिरा, मलबे में दबे कई लोग, दो की हालत गंभीर
Morena Railway Bridge Collapse: मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ मंगलवार सुबह सालों पुराना रेलवे ब्रिज गिर गया है. नैरोगेज रेलवे ब्रिज को तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ हैं. इस हादसे में काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
Morena Railway Bridge Collapse: मध्य प्रदेश के मुरैना में बड़ा हादसा हो गया है. यहाँ मंगलवार सुबह सालों पुराना रेलवे ब्रिज गिर गया है. नैरोगेज रेलवे ब्रिज को तोड़ने के दौरान यह हादसा हुआ हैं. इस हादसे में काम करने वाले आधा दर्जन मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं.
100 साल पूराना ब्रिज गिरा
जानकारी के मुताबिक़, घटना जौरा थाना क्षेत्र स्थित सोन नदी पर बने सिकरौदा पुल की है. सिकरौदा गांव के पास सिंधिया परिवार द्वारा सोन नदी पर ग्वालियर से श्योपुर नैरोगेज ट्रेन के लिए करीब 100 साल पहले यह रेलवे पूल बनवाया गया था. नैरोगेज रेलवे लाइन को ब्रॉडगेज में परिवर्तित किया गया है इसके लिए नई रेलवे लाइन के साथ-साथ नए पुल भी बनाये गए हैं. ऐसे में पुराने पूल को तुड़वाया जा रहा है.
सरिया काटने के दौरान गिरा पुल
मंगलवार की सुबह नैरोगेज रेलवे पुल को तोड़ने का काम चल रहा था. ठेकेदार इकबाल खान 10 मजदूर के साथ काम कर रहे थे. मजदूर पूल के सरिया को गैस कटर से काट रहे थे कि अचानक पूल आधा हिस्सा ढह गया. जिसमें ठेकेदार समेत कई मजूदर दब गए. हादसे के बाद आस - पास लोगों की चीख पुकार मच गयी.
मलबे में दबे सात लोग
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पर पहुंची. पुलिस ने ग्रामीणों की मदद से मलबे में दबे सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला. हादसे में सात लोग घायल हो गए हैं. घायलों को मुरैना अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जबकि दो लोग जिनकी हालत गंभीर है उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है. फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुट गयी है.