Morena Blast News: आधी रात मकान में हुआ जोरदार ब्लास्ट, 4 महिलाओं की मौत, कई लोग घायल
Morena Blast News: मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार की देर रात एक मकान में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं.
Morena Blast News: मुरैना: मध्यप्रदेश के मुरैना जिले से बड़ी खबर सामने आ रही है. सोमवार की देर रात एक मकान में ब्लास्ट हो गया है. ब्लास्ट में 4 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए हैं. जिन्हें इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.
मकान में ब्लास्ट
जानकारी के मुताबिक़, घटना मुरैना शहर के कोतवाली थाने के तहत आने वाली टंच रोड स्थित राठौर कॉलोनी की है. सोमवार - मंगलवार की दरमियानी रात करीब साढ़े 12 बजे राठौर कॉलोनी निवासी मुंशी राठौर के दो मंजिला मकान में ब्लास्ट हो गया. ब्लास्ट इतना तेज था कि मकान भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए. धमाके की वजह से पड़ोस के तीन से चार मकान भी ध्वस्त हो गए.
4 महिलाओं की मौत
ब्लास्ट से मलबे में दबकर 4 महिलाओं की मौत हो गई. जबकि पांच लोग घायल हो गए. मृतकों में मुंशी राठौर के मकान में रहने वाले किरायेदार वैजयंती कुशवाहा और उसकी शादीशुदा 45 वर्षीय बेटी विमला कुशवाहा, मुंशी राठौर के पडोसी राकेश राठौड़ की पत्नी विद्या राठौड़, पूजा राठौड़ शामिल है. वहीँ पांच लोग घायल हो गए हैं. जिन्हे इलाज के लिए मुरैना जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर हालत में सभी को ग्वालियर रेफर कर दिया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू अभियान चलाया गया है. प्रशासन और एसडीआरफ की टीम मौके पर मौजूद है. जेसीबी मशीन की मदद से मलबा हटा कर शवों को निकाला गया है. मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वही आशंका जताई जा रही है कि मकान में रखे पटाखों से विस्फोट हुआ है.
बचाव अभियान जारी
हादसे को लेकर मुरैना के एसपी समीर सौरभ ने बताया कि राठौर कॉलोनी में रात 12 बजे एक ब्लास्ट की सूचना मिली जिसमें 2 घर पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए. 4 लोगों की मौत हुई है. 4-5 लोग घायल हुए हैं. बचाव अभियान चल रहा है. घटना के कारण का अभी पता नहीं चल पाया है.