Madhya Pradesh News: प्रभात फेरी हत्याकांड में खुलासा, 8 घंटे में 2 आरोपी गिरफ्तार, बजरंगदल कार्यकर्ता के गले पर मारा था चाकू

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी चाकूबाजी मामले में दो लोगों की गिरफ़्तारी हो की गयी है. रणजीत हनुमान मंदिर प्रभातफेरी में दो पक्षों में हुए विवाद में बजरंग दल का कार्यकर्ता के गले पर चाकू मार कर हत्या कर दी

Update: 2024-01-05 08:17 GMT

Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के इंदौर रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी चाकूबाजी मामले में दो लोगों की गिरफ़्तारी की गयी है. रणजीत हनुमान मंदिर प्रभातफेरी में दो पक्षों में हुए विवाद में बजरंग दल का कार्यकर्ता के गले पर चाकू मार कर हत्या कर दी. चाकू मारने के बाद बदमाश भाग गए. इस वारदात से प्रभातफेरी कार्यक्रम में हड़कंप मच गया. पुलिस ने कड़ी छानबीन करते हुए आरोपियों 8 घंटे भीतर गिरफ्तार कर लिया है.

8 घंटे के बाद आरोपी गिरफ्तार 

जानकारी के मुताबिक मृतक युवक शुभम नरेंद्र रघुवंशी बजरंग दल और भारतीय जनता युवा मोर्चा का कार्यकर्ता था. जिसके कारण इस हत्याकांड से नाराज कार्यकर्ताओं ने पुलिस कमिश्नर कार्यालय का घेराव कर जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करने की मांग की. जिसके बाद पुलिस ने हत्याकांड की छानबीन करते हुए पुलिस की तीन टीम गठित की गयी. साथ ही क्राइम ब्रांच की टीम भी जांच में जुट गयी. पुलिस ने घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज चेक किये जिससे आरोपियों का पता लगाया गया और 8 घंटे बाद ही पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ कर गिरफ्तार कर लिया. आरोपियों की पहचान यश गोधा, कपिल यादव और युवराज यादव के रूप में हुई है.

क्या था मामला 

गुरुवार सुबह 5 बजे मृतक शुभम नरेंद्र रघुवंशी दोस्तों के साथ बाबा रणजीत हनुमान की प्रभातफेरी देखने के लिए गया था. जब प्रभातफेरी सुबह 7 बजे महूनाका पहुंची तो वहां काफी भीड़ इकट्ठा हो गयी. भीड़ की वजह से धक्का मुक्की होने लगी. इस दौरान शुभम को धक्का लगा. इस पर कहासुनी हुई तो एक बदमाश ने शुभम के गले में चाकू मार दिया. साथ ही शुभम के दोस्त कृष्णा को भी चोट आया. इस घटना से प्रभातफेरी में हड़कंप मच गया. शुभम को तुरंत अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया. 

Tags:    

Similar News