आदमी है की धन कुबेर! रिटायर्ड अधिकारी के घर से निकला 25 करोड़ का खजाना; सोने-चांदी और लग्जरी गाड़ियों समेत अफरात कैश

मध्य प्रदेश के लोकायुक्त टीम ने रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के ठिकानों पर छापेमार कार्रवाई की है। अब तक की कार्रवाई में कुल 25 करोड़ रुपए की काली कमाई का खुलासा हुआ है।

Update: 2025-10-18 12:19 GMT

NPG FILE PHOTO

भोपाल। मध्य प्रदेश के रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया के मामले में एक बड़ी खबर सामने आई है। बता दें कि, बीते शुक्रवार को लोकायुक्त विभाग की कार्रवाई में रिटायर्ड आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र सिंह भदौरिया की कुछ और भी काली कमाई का खुलासा हुआ है।

लोकायुक्त विभाग की कार्रवाई में अब तक 25 करोड़ रुपए की काली कमाई का आँकड़ा सामने आया है। इसके अलावा बीते शुक्रवार को लोकायुक्त टीम ने भदौरिया के बैंक ऑफ बड़ौदा, उनकी पत्नी सीमा और बेटे सूर्यांश के लॉकर खुलवाए थे। जिनसे 886 ग्राम सोना मिला है, जिनकी कीमत 79 लाख 23 हज़ार रुपए आँकी गई है।

इसके अलावा लोकायुक्त विभाग की जाँच में भदौरिया के प्रिंस स्काय पार्क स्थित फ्लैट, पलासिया शाखा के बैंक खातों, और जेसी वेंचर्स में 27.5 लाख रुपए के निवेश के दस्तावेज़ भी मिले हैं। फ़िलहाल ज़ब्त चल-अचल संपत्ति का मूल्य लगभग 25 करोड़ रुपए तक पहुँच गया है। इसके आलावा अभी और भी बड़े खुलासे होने की बात समाने आ रही है।

अवैध शराब कारोबार से कमाई

लोकायुक्त विभाग की जाँच में यह बात सामने आई है कि, भदौरिया के बेटे सूर्यांश ने विशाल पंवार के शिवा चाइनीज़ वॉक में साझेदारी की है। इसके अलावा अन्नपूर्णा व विजयनगर की दुकानों में 40 फ़ीसदी की हिस्सेदारी ली है, जिसके बदले में उसे 25 लाख रुपए का भुगतान किया गया था। लोकायुक्त एसपी राजेश सहाय के अनुसार, आरोपी और परिवार के खातों में 1.26 करोड़ रुपए बीमा पॉलिसियों में 13.90 लाख रुपए और कुल चार लॉकर मिले हैं। इनमें से एक लॉकर इटावा में होने की पुष्टि हुई है, जिसे फ़्रीज़ कर दिया गया है।

महंगी गाड़ियों का भी रहा है शौक

इसके अलावा आबकारी अधिकारी के ठिकानों से लोकायुक्त विभाग की टीम को कई महँगी गाड़ियाँ और बाइक्स भी बरामद हुई हैं, जिनमें एक वॉल्वो, फ़ॉर्च्यूनर, दो इनोवा और दो सुपर बाइक्स शामिल हैं। सभी वाहनों में वीआईपी नंबर का इस्तेमाल किया गया है।

बताया जाता है कि, आबकारी अधिकारी धर्मेंद्र भदौरिया शुरुआत से ही एक विवादित अफसर रहे है। जिन्हे एक बार सस्पेंड भी किया जा चूका है। बताया जाता है कि, भदौरिया ने इंदौर, ग्वालियर, खंडवा, धार और आलीराजपुर में पदस्थ रहते हुए कथित रूप से अवैध शराब कारोबार से संबंध बनाए रखे थे। वहीं, आलीराजपुर के ठेकेदार रिंकू भाटिया से पेटी कांट्रैक्ट लेकर शराब व्यापार में हिस्सेदारी कर रखा था, जहाँ से उन्होंने अवैध शराब लाइन से भारी कमाई की थी।

Tags:    

Similar News