लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर! CM यादव इस दिन देंगे बड़ा तोहफा, खातों में आएगी 1541 करोड़ की राशि
मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म होने वाला है। लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त की तारीख तय होने के बाद इसको लेकर होने वाले कार्यक्रम की तैयारियां भी शुरु हो गई है...
भोपाल। मध्य प्रदेश की लाखों लाड़ली बहनों का इंतजार खत्म हो गया है। सरकार ने मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की 28वीं किस्त की तारीख पक्की कर दी है। अब बहनों के खाते में 1250 रूपये की रकम जल्द ही आने वाली है। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव इस बार झाबुआ जिले के पेटलावद से इस राशि को ट्रांसफर करेंगे। महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के मकसद से यह राज्यस्तरीय कार्यक्रम झाबुआ में ही आयोजित किया जा रहा है।
झाबुआ में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं, जिसकी जानकारी खुद झाबुआ कलेक्टर ने सोशल मीडिया पर दी है। इस कार्यक्रम में केवल लाड़ली बहनों को ही तोहफा नहीं मिलेगा, बल्कि कई और योजनाओं के तहत भी राशि का वितरण किया जाएगा। मुख्यमंत्री एक क्लिक में 1.26 करोड़ से ज्यादा लाड़ली बहनों के खातों में 1541 करोड़ रुपये से अधिक की 28वीं किस्त ट्रांसफर करेंगे, और साथ ही सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत 53.48 लाख से ज्यादा पेंशन हितग्राहियों के खातों में 320.89 करोड़ रुपये से अधिक की राशि भी भेजेंगे।
गैस सिलेंडर सब्सिडी
प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना और मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के तहत पंजीकृत 31 लाख से ज्यादा बहनों को 450 रुपये में गैस सिलेंडर रिफिल कराने के लिए 48 रुपये करोड़ से ज्यादा की सब्सिडी भी दी जाएगी। इसके अलावा, मुख्यमंत्री डॉ. यादव झाबुआ जिले को भी एक बड़ी सौगात देंगे। वे 345.34 करोड़ रुपये की लागत वाले 72 से ज्यादा विकास कार्यों का भूमिपूजन और लोकार्पण करेंगे। इनमें से 194.56 करोड़ रुपये के 35 नए प्रोजेक्ट्स की नींव रखी जाएगी, जबकि 150.78 करोड़ रुपये की लागत से बने 37 प्रोजेक्ट्स का उद्घाटन किया जाएगा।
यह कार्यक्रम मध्य प्रदेश सरकार की समाज कल्याण और विकास के प्रति प्रतिबद्धता को दर्शाता है, जिसमें महिलाओं, बुजुर्गों और जरूरतमंदों को सीधे लाभ पहुंचाया जा रहा है। झाबुआ का यह आयोजन प्रदेश की आर्थिक और सामाजिक उन्नति की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।