Indore News: बीजेपी नेता अक्षय कांति बम होंगे गिरफ्तार? कोर्ट ने बम और उनके पिता के खिलाफ अरेस्ट वारंट किया जारी
Indore News:
Indore News: इंदौर। मध्यप्रदेश में बीजेपी को बड़ा झटका लग सकता है. कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हुए इंदौर के व्यापारी अक्षय कांति बम के गिरफ्तार हो सकते हैं. इंदौर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रहे अक्षय कांति बम और उनके पिता कांतिलाल बम के खिलाफ इंदौर जिला कोर्ट ने अरेस्ट वारंट जारी किया है.
10 मई को होनी थी पेशी
जानकारी के मुताबिक, इंदौर जिला कोर्ट ने शुक्रवार, 10 मई को 17 साल पुराने मामले में सुनवाई होने वाली थी. जिसके लिए कोर्ट ने अक्षय कांति बम और उनके पिता कांतिलाल बम को अदालत में हाजिर होने को कहा था. लेकिन व्यक्तिगत कारण बताकर कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. उनके वकील क्षमा मांगते हुए एक आवेदन प्रस्तुत किया और बताया कि अक्षय कांति बम आवश्यक कार्य से बाहर हैं. वहीँ उनके पिता का स्वास्थ्य ठीक नहीं हैं. जिसके सम्बन्ध में वकील ने डॉक्टर का मेडिकल सर्टिफिकेट भी कोर्ट में पेश किया.
कोर्ट ने अरेस्ट वारंट की जारी
कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर न्यायालय ने अक्षय कांति बम और उनके पिता कांतिलाल बम के खिलाफ अरेस्ट वारंट जारी किया है. साथ ही पुलिस को उन्हें गिरफ्तार कर आठ जुलाई को अगली सुनवाई के दौरान कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया है. बात दें दोनों के खिलाफ धारा 307 के तहत मामला दर्ज है.
क्या है मामला
साल 2007 मे यूनुस नाम के व्यक्ति के साथ अक्षय कांति बम और उनके पिता कांतिलाल ने जमीन विवाद में मारपीट की थी. उसे धमकी भी दी. इतना ही नहीं अक्षय के पिता कांतिलाल ने सुरक्षा एजेंसी के संचालक सतवीर सिंह द्वारा यूनुस पर 12 बोर की बंदूक से गोलियां भी चलवाई. इस मामले में 4 अक्टूबर 2007 को यूनुस ने अक्षय कांति बम, उनके पिता कांतिलाल और अन्य लोगों के खिलाफ प्राथमिकी भारतीय दंड संहिता की धारा 294 (गाली-गलौज), धारा 323 (मारपीट), धारा 506 (धमकाना) और अन्य संबद्ध प्रावधानों के तहत दर्ज की गई थी. उस वक्त हत्या का केस दर्ज नहीं हुआ था. लेकिन 24 अप्रैल को कोर्ट ने प्राथमिकी में धारा 307 (हत्या का प्रयास) जोड़ने का आदेश दे दिया. .