Indore News: मासूम की दर्दनाक मौत...हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से गई जान, बिजली के पोल से पतंग उतारने के दौरान हुआ हादसा
High Tension Line Ki Chapet Me Aane Se Maut: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पतंग की जिद ने 9 साल के मासूम की जान ले ली। दरअसल, मासूम पतंग उतारने बिलजी के पोल पर चढ़ा था। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत (High Tension Line Ki Chapet Me Aane Se Maut) हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
Indore News
High Tension Line Ki Chapet Me Aane Se Maut: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां पतंग की जिद ने 9 साल के मासूम की जान ले ली। दरअसल, मासूम पतंग उतारने बिलजी के पोल पर चढ़ा था। इसी दौरान हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से उसकी मौत (High Tension Line Ki Chapet Me Aane Se Maut) हो गई। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई है।
बिजली के पोल पर चढ़ना पड़ा महंगा
यह हादसा चंदन नगर थाना क्षेत्र में हुआ है। यहां एक मासूम को पतंग उतारने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ना उस वक्त महंगा पड़ गया, जब वो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया। करंट से 70 प्रतिशत झुलसने के बाद उसे अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
अस्पताल में इलाज के दौरान हुई मौत
जानकारी के मुताबिक, मृतक की पहचान गोविंद के रूप में की गई है, जो कि नगीन नगर में रहता था। रविवार शाम को वो पतंग उतारने के लिए बिजली के पोल पर चढ़ गया। इसी दौरान वो हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया, तेज धमाके की आवाज और चिंगारियों के बीच वो वहीं तार में चिपक गया। लोगों ने किसी तरह उसे नीचे उतारा और MY अस्पताल में भर्ती कराया। इस घटना में गोविंद 70 प्रतिशत तक झुलस गया। ऐसे में उसका इलाज MY अस्पताल में जारी था, लेकिन सोमवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।
पानी के टंकी में गिरी 4 साल की मासूम
वहीं मध्यप्रदेश के रिवा जिले में भी एक दर्दनाक हादसा हुआ है। यहां 4 साल की एक मासूम घर में बने पानी के टंकी में गिर गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना के बाद परिजनों और गांव में हड़कंप मच गया। पुलिस ने भी उसके शव का पोस्टमार्टम कराके जांच शुरू कर दी है।
भागते-भागते पानी के टंकी में गिरी मासूम
जानकारी के मुताबिक, यह हादसा बिछिया थाना क्षेत्र के कनौज गांव में हुई है। यहां 4 साल की श्रेया साकेत की मां जब टंकी का ठक्कन खोलकर पानी भर रही थी, तभी श्रेया भागते-भागते पानी के टंकी में जा गिरी। घटना के बाद किसी तरह से उसे बाहर निकाला गया और अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इधर सूचना के बाद पुलिस ने उसके शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। साथ ही जांच में जुट गई है।