Indore Juice News: फ्रूट जूस के पैकेट में निकला मरा हुआ चूहा, ऑनलाइन किया था आर्डर, पूरे परिवार ने पिया, फिर...

Indore Juice News: मध्यप्रदेश के इंदौर से ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद से शायद आप ऑनलाइन खाने-पीने की वस्तुएं मंगाने से पहले सोचेंगे. यहाँ जूस की पैकेट में मरा चूहा मिला है.

Update: 2025-05-30 10:22 GMT

Indore Juice News

Indore Juice News: आजकल ऑनलाइन शॉपिंग का चलन तेजी से बढ़ता जा रहा है. लोग कपड़े से लेकर आकर खाने-पीने तक की वस्तुएं ऑनलाइन मंगाते हैं. इसी बीच मध्यप्रदेश के इंदौर से ऐसा मामला सामने आया है जिसके बाद से शायद आप ऑनलाइन खाने-पीने की वस्तुएं मंगाने से पहले सोचेंगे. यहाँ जूस की पैकेट में मरा चूहा मिला है.

दरअसल, घटना 1 मई को हुई. इंदौर के द्वारकापुरी इलाके के रहने वाले व्यापारी विकास गोस्वामी की भंवरकुआं इलाके में गिफ्ट की दुकान है. विकास गोस्वामी ने 1 मई को ऑनलाइन शॉपिंग साइट से जूस के एक कंपनी के जुस के दो पैकेट ऑर्डर किए थे. इनपर डिस्काउंट चल रहा था. दो पैकेट की कीमत 300 रुपये थी. लेकिन डिस्काउंट के चलते 262 रुपये दो यानी महज 77 रुपये में मिल रहे थे. 

 4-5 मई को जूस के पैकेट डिलीवर हुए. इनमें से एक पैकेट को उन्होंने परिवार के साथ पी लिया. दूसरा पैकेट फ्रिज में रख दिया. 10 से 15 मई के बीच उन्होंने दूसरा पैकेट खोला और परिवार के साथ मिलकर जूस पिया. दूसरे पैकेट से थोड़ा जूस बचा हुआ जिसे फ्रिज में रख दिया. इस जूस को 25 को मई को पीने के लिए फ्रीज़ से निकाला लेकिन वो जम गया था. उसमे कुछ काला काला दिख रहा था. जब उसे पैकेट को काटकर देखा तो उनके होश उड़ गए. पैकट में जूस के साथ एक मरा हुआ काला चूहा भी था. 

विकास ने इस घटना का वीडियो भी बनाया और उन्होंने कंपनी को मेल करके शिकायत दर्ज कराई. हालांकि, कंपनी की तरफ से जो जवाब मिला, उससे वे संतुष्ट नहीं थे. उन्होंने कंपनी के कस्टमर केयर से भी इस बारे में बात की, लेकिन कोई समाधान नहीं निकला. वहीँ अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. 


Tags:    

Similar News