Harda News: पीठासीन अधिकारी के बाद हरदा डीईओ पर गिरी गाज, कमिश्नर ने किया सस्पेंड, जाने मामला

Harda News: मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल(Kamal Patel) के नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ पर ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. हरदा जिला शिक्षा अधिकारी (Harda DEO) को सस्पेंड कर दिया गया है

Update: 2024-05-18 08:05 GMT

IPS Vikas Kumar Suspended

Harda News: मध्यप्रदेश(Madhya Pradesh) में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल(Kamal Patel) के नाबालिग पोते को पोलिंग बूथ पर ले जाने के मामले में बड़ी कार्रवाई हुई है. हरदा जिला शिक्षा अधिकारी (Harda DEO) को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले में मतदान केंद्र के पीठासीन अधिकारी शर्मिला पाटिल को पहले ही निलंबित किया जा चुका है. 

क्या है मामला 

जानकारी के मुताबिक, 7 मई को लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के लिए वोटिंग हो रही थी. हरदा जिला मुख्यालय के शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में पोलिंग बूथ बनाया गया था. मतदान केंद्र क्रमांक 107 में पूर्व कृषि मंत्री कमल पटेल अपने नाबालिग पोते को साथ लेकर गए थे. उसके साथ वोट डाला था. इस दौरान वीडियो भी बनाया गया. 

पूर्व मंत्री समेत तीन पर केस दर्ज  

मामला संज्ञान में आने के बाद लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम की धारा 128, 130, 131 बी. तथा भारतीय दंड संहिता की धारा 188 के तहत पूर्व मंत्री समेत तीन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया था. जिसके बाद  मतदान केंद्र क्रमांक 107 की पीठासीन अधिकारी शर्मिला पाटिल को निलंबित कर दिया गया था.

हरदा DEO सस्पेंड

हरदा कलेक्टर आदित्य सिंह इस सम्बन्ध में नर्मदापुरम संभाग के कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा को पत्र लिखा था. जिसपर कार्रवाई करते हुए शुक्रवार शाम कमिश्नर डॉ पवन कुमार शर्मा ने हरदा जिला शिक्षा अधिकारी और लोकसभा चुनाव में सेक्टर अधिकारी को सस्पेंड कर दिया . 

Tags:    

Similar News