Gwalior News: रिटायर्ड फौजी ने घर में घुसकर भाजपा नेता को पीटा, पिटाई के बाद की तोड़फोड़

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बीजेपी साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी ने बीजेपी के ग्रामीण सह कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर के घर में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Update: 2024-04-22 07:00 GMT
Gwalior News: रिटायर्ड फौजी ने घर में घुसकर भाजपा नेता को पीटा, पिटाई के बाद की तोड़फोड़
  • whatsapp icon

Gwalior News: मध्यप्रदेश के ग्वालियर से बीजेपी साथ मारपीट और अभद्रता का मामला सामने आया है. रिटायर्ड फौजी ने बीजेपी के ग्रामीण सह कोषाध्यक्ष राजा भैया गुर्जर के घर में घुसकर उन्हें बुरी तरह पीटा. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. 

भाजपा नेता की घर में घुसकर पिटाई

जानकारी के मुताबिक, यह मामला महाराजपुरा थाना क्षेत्र के आदित्यपुरम स्थित जनकपुरी का है. दीनदयाल नगर के रहने वाला रिटायर्ड फौजी शैलेंद्र तोमर ने सड़क पर अपनी कार खड़ी कर रखी थी. तभी बीजेपी नेता राजा गुर्जर के ड्राइवर ने उस गाडी हटाने को कहा. इसपर नशे में धूत रिटायर्ड फौजी भड़क और गाली गलौज करने लगा. विरोध करने पर मारपीट कर दी. जब नेता राजा भैया गुर्जर बचाव करने आये तो घर के अंदर घुसकर उसके साथ भी मारपीट की. इतना ही नहीं तोड़फोड़ भी किया. 

इस दौरान कई लोग उसे रोकने की भी कोशिश करते हैं. लेकिन वो नहीं मानता. यह सारी घटना सीसीटीवी में भी कैद हो गई. जिसका वीडियो वायरल हो गया. मामले में नेता ने महाराजपुरा थाने में के दर्ज कराया है. फ़िलहाल मामले की जांच जारी है. 

Tags:    

Similar News