Gwalior News: ग्वालियर में धार्मिक कार्यक्रम में फूहड़ डांस, अधिकारियों ने लड़कियों के साथ अश्लील गानों पर लगाए ठुमके, VIDEO हुआ वायरल

Gwalior News: मध्यप्रदेश से ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे नगर पालिका बडोनी में पदस्थ सीएमओ और अन्य अधिकारी डांसरों के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं.

Update: 2024-04-04 03:48 GMT

Gwalior News: मध्यप्रदेश से ग्वालियर का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमे नगर पालिका बडोनी में पदस्थ सीएमओ और अन्य अधिकारी डांसरों के साथ अश्लील डांस करते नजर आ रहे हैं. 

धार्मिक मेले में अश्लील नाच  

जानकारी के मुताबिक़, वायरल वीडियो  21 मार्च का बताया जा रहा है. नगर परिषद भितरवार में शिवरात्रि के अवसर पर गोलेश्वर महादेव मंदिर में हर साल धार्मिक मेले और कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है. हर साल की तरह इस साल भी  8 मार्च से 21 मार्च तक पारंपरिक गोलेश्वर मेले का आयोजन किया गया. मेले के आखरी दिन यहाँ धार्मिक कार्यक्रमों के नाम पर डांस का आयोजन किया गया. जिसमे अश्लील गानों चलाये गया और डांसरों ने अश्लील गानों पर ठुमके भी लगाए.

सीएमओ ने लगाए ठुमके 

इसी बीच दतिया जिले के बड़ोनी में पदस्थ सीएमओ राधा रमन और नगर परिषद भितरवार में पदस्थ सफाई दरोगा विनोद खटीक भी डांसरों के साथ झूमने लगते हैं और जमकर ठुमके लगाते हैं. इसके अलावा और भी कई अधिकारी वहां नजर आये. जिसका वीडियो सोशल वीडियो पर वायरल हो रहा है. वीडियो में देखा जा सकता है नेता कैसे ठुमके लगा रहे हैं.

जारी हुआ नोटिस

वीडियो वायरल होने के बाद मामाला संज्ञान में आया. इस पर भितरवार सीएमओ बाबूलाल कुशवाहा का कहना है "यह गलत है मामले में नोटिस जारी किया गया है" . इसे लेकर बडोनी नगर परिषद में सदस्य सीएमओ राधा रमन से बात हुई है उन्होंने कहा आखिरी समय में लोगों ने कहा तो ऐसा हो गया.

आचार संहिता हुआ उलंग्घन 

बताया जा रहा है अश्लीलता कार्यक्रम परिषद के कर्मचारियों द्वारा ही कराया गया है. इसकी सूचना पुलिस को भी दी गयी गयी थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्यक्रम को बंद करवाया था. इसके बावजूद कार्यक्रम चलता रहा. बता दें यह पूरा आयोजन आचार संहिता के बीच हुआ है. ऐसे में प्रशासन पर कई सवाल उठ रहे हैं.

Tags:    

Similar News