Guna Rape Case: गुना में लव जिहाद! दुष्कर्म कर, युवती के जख्मों पर मिर्च डाले, होंठ चिपकाए , मामले में भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया

Guna Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना से लव जिहाद का मामला सामने आया है. दूसरे धर्म के युवक ने एक युवती के साथ हैवानियत की हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. मुस्लिम समुदाय के युवक ने युवती को बेरहमी से मारा और जख्मों और आंख में मिर्च डाली.

Update: 2024-04-20 11:48 GMT
Guna Rape Case: गुना में लव जिहाद! दुष्कर्म कर, युवती के जख्मों पर मिर्च डाले, होंठ चिपकाए , मामले में भड़के ज्योतिरादित्य सिंधिया
  • whatsapp icon

Guna Rape Case: मध्य प्रदेश के गुना से लव जिहाद का मामला सामने आया है. दूसरे धर्म के युवक ने एक युवती के साथ हैवानियत की हैवानियत की सारी हदें पार कर दी. मुस्लिम समुदाय के युवक ने युवती को बेरहमी से मारा और जख्मों और आंख में मिर्च डाली. इतना ही नहीं चीखने पर उसके होंठ पर फेवीक्विक डाल दी. इस क्रूरता पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कड़ी कार्रवाई करने की बात कही है. 

सिंधिया ने की सख़्त सज़ा की मांग 

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने एक्स पर ट्वीट कर कहा "गुना की एक बेटी के साथ बर्बरता और हैवानियत का समाचार, विचलित कर देने वाला है. आशा करता हूँ कि हमारी इस बेटी को जल्द से जल्द न्याय मिल सके, अपराधी को सख़्त सज़ा मिले ताकि कोई हैवान हमारी बहन-बेटियों के सम्मान से खिलवाड़ करने का दुस्साहस करने की सोच भी न पाए!

क्या है मामला

गुना के कैंट थाना क्षेत्र में रहने वाली 23 साल की हिंदू युवती पड़ोस में रहने वाले दूसरे धर्म के युवक अयान पठान के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रही थी. अयान के दूसरे धर्म का होने के कारण इस रिश्ते से युवती की माँ को आपत्ति थी. इसके बावजूद वो उसके साथ थी. लेकिन कुछ दिनों बाद युवक उसपर जबरन शादी का दबाव बनाने लगा. इतना ही नहीं मकान की रजिस्ट्री उसके नाम करने को कहने लगा. आयदिन युवती से पैसे की मांग करने लगा. युवती ने इंकार कर दिया. उसे मारने पीटने लगा. इतना ही नहीं उसे एक महीने से घर में बंधक बनाकर रखा और रेप करता रहा.

वहीँ बीते मंगलवार को उसे बेहरहमी से पाइप और बेल्ट से पीटा. उसके बाद चोटों और आंखों में मिर्च डाली. इतना ही नहीं जब लड़की चीखने लगी तो उसके मुहं में फेवीक्विक डाल दी. मंगलवार की रात जैसे तैसे युवती घर से भागी पुलिस स्टेशन पहुंची. पीड़िता का मुँह मंद देख पुलिसकर्मी भी हैरान रह गए. केस दर्ज करने के बाद पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है. बता दें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।. 

Tags:    

Similar News