Guna News: गाय के बछड़े को बचाने के लिए कुंए में उतरे 6 लोग... 5 की हो गयी मौत, जहरीली गैस बनी वजह

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कुएं में उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई. ये लोग गाय के बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे. और जहरीली गैस चपेट में आ गए.

Update: 2025-06-25 04:06 GMT

Guna News

Guna News: मध्य प्रदेश के गुना में दर्दनाक हादसा हो गया. यहां कुएं में उतरे पांच लोगों की जहरीली गैस की वजह से मौत हो गई. ये लोग गाय के बछड़े को बचाने के लिए कुएं में उतरे थे. और जहरीली गैस चपेट में आ गए.

जहरीली गैस से पांच लोगों की मौत

जानकारी के मुताबिक़,  घटना गुना जिले के धरनावदा थाना क्षेत्र के एक गांव की है. यहाँ एक आम के बाग में कुआं स्थित है. मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे हादसा हुआ है. एक बछड़ा खेत में आ गया था. इस दौरान ठेके पर काम करने वाले लोग जो आम तोड़ रहे थे. उन्होंने बछड़े को भगाने की कोशिश की गई. बछड़ा दौड़ते-दौड़ते वह कुएं में गिर गया. उसे बचाने के लिए कुछ लोग कुएं में उतरे.

उसे बचाने के लिए एक एक कर 6 लोग कुएं में उतर गए. लेकिन कुएं में संदिग्ध जहरीली गैस की वजह से लोगों का दम घुट गया. और कुएं से नहीं निकल पाए. उनकी जहरीली गैस की वजह से   मौके पर मौत हो गयी. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची. कलेक्टर और एसपी भी पहुंचे. CISF की GAIL यूनिट, SDERF और अन्य एजेंसियों की टीमें भी मौके पर पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया.

कड़ी मशक्कत के बाद रस्सी ओर खटिये के मदद से कुएं से शवों को बाहर निकाला गया. लेकिन तब तक पांच लोगों की जान जा चुकी थी. पांचों के शवों को बाहर निकाल कर जिला अस्पताल भेज दिया है. कलेक्टर ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. फिलहाल जहरीली गैस, संभवतः कार्बन मोनोऑक्साइड के कारण मौत होने की बात कही जा रही है. 

मुख्यमंत्री ने जताया दुःख 

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुना जिले की राघौगढ़ तहसील के धरनावदा गांव में हुए हादसे में पाँच लोगों की मृत्यु पर दुख व्यक्त किया है. मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने कहा कि शोकग्रस्त परिवार के साथ मेरी संवेदनाएं हैं. प्रभारी मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए हैं. मृतकों के निकटतम परिजन को राज्य शासन की ओर से 4-4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने बाबा महाकाल से प्रार्थना की है कि दिवंगत की आत्माओं को शांति और परिजन को यह असहनीय कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें. उल्लेखनीय है कि एक कुएं में गाय को बचाने के प्रयास में दम घुटने से पांच व्यक्तियों की असामयिक मृत्यु हुई है. 


Tags:    

Similar News