GUNA MURDER NEWS : मीशो शॉपिंग ऐप से लिया चाकू बहन को केक कटवाया फ़िर उसी चाकू से कर दी हत्या
GUNA NEWS : मृतक करोसिया ने आरोपी की बहन के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
mp crime news : मध्य प्रदेश के गुना जिले से एक अनोखी हत्या की घटना सामने आई है। गुना जिले के नानाखेड़ी मंडी परिसर में साजिश को अंजाम देने के लिए आरोपी और उसके साथियों ने मीशो शॉपिंग ऐप से एक धारदार चाकू खरीदा. पहले उसी चाकू से अभिषेक की बहन का जन्मदिन का केक काटा गया और बाद में उसी हथियार का इस्तेमाल अनिल करोसिया की हत्या में किया गया.
गुना मे अनिल करोसिया हत्या की गुत्थी को पुलिस ने महज कुछ घंटों में सुलझा लिया. पुलिस ने 8 में से 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि एक अभी भी फरार है. साजिश को अंजाम देने के लिए अभिषेक और उसके साथियों ने मीशो शॉपिंग ऐप से एक धारदार चाकू खरीदा. चौंकाने वाली बात यह है कि पहले उसी चाकू से अभिषेक की बहन का जन्मदिन का केक काटा गया और बाद में उसी हथियार का इस्तेमाल अनिल करोसिया की हत्या में किया गया.
इस सनसनीखेज वारदात ने पूरे शहर को दहला दिया था. पुलिस के अनुसार मृतक अनिल करोसिया और मुख्य आरोपी अभिषेक उर्फ टिंगा के बीच पुराना विवाद चल रहा था. दरअसल, करोसिया ने आरोपी की बहन के खिलाफ कथित तौर पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसी बात से नाराज होकर अभिषेक ने अपने साथियों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची.
21 अगस्त की रात को पुलिस को नानाखेड़ी मंडी परिसर में एक खून से लथपथ शव मिलने की सूचना मिली. मृतक की पहचान अनिल करोसिया निवासी कर्नेलगंज गुना के रूप में हुई. शुरुआती जांच में ही मृतक के चचेरे भाई ने अभिषेक और उसके साथियों पर शक जताया. घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में तीन युवक भागते नजर आए. इनमें से एक आरोपी ललित चंदेल को पुलिस ने धर दबोचा.