Indore News: फ्री फायर गेम में पैसा हारकर बेटे ने दी जान, माता-पिता ने कर दिया नेत्रदान
Game Me Paisa Harne Par Ki Aatmahatya: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर गेम की लत ने छात्र की जान ले ली। दरअसल, 13 साल का एक छात्र फ्री फायर गेम में पैसे हार गया था। जिसके बाद उसने अपने माता-पिता की डांट की डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर परिजनों ने अपने बेटे का नेत्रदान करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
Game Me Paisa Harne Par Ki Aatmahatya: इंदौर: मध्यप्रदेश के इंदौर में एक बार फिर गेम की लत ने छात्र की जान ले ली। दरअसल, 13 साल का एक छात्र फ्री फायर गेम में पैसे हार गया था। जिसके बाद उसने अपने माता-पिता की डांट की डर से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इधर परिजनों ने अपने बेटे का नेत्रदान करने का फैसला लेकर सबको चौंका दिया। वहीं पुलिस ने भी मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।
फ्री फायर गेम में हार गया था पैसा
यह पूरा मामला MIG थाना क्षेत्र के अनुराग नगर में रहने वाला 13 साल के अंकलन जैन को फ्री फायर खेलने की लत थी, अंकलन फ्री फायर गेम में 2800 रुपए हार चुका था। इसकी जानकारी उसने अपनी मां को भी दी थी, लेकिन उसे डर था कि कहीं उसके परिजन उसे डांट न दें। इसी डर के कारण उसने अपने घर में गुरुवार रात को फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। छात्र को फांसी पर लटके सबसे पहले उसके दादा ने देखा, जिसके बाद उन्होंने इसकी जानकारी घर में दी।
परिजनों ने लिया नेत्रदान का फैसला
घटना की जानकारी लगते ही परिजन उसको डीएनएस अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने इसकी जानकारी पुलिस को दी। वहीं जब शव को पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया तो परिजनों ने उसके नेत्र को दान करने की इच्छा जाहिर की। ताकि कोई जरूरतमंद उसकी आंखों से दुनिया देख सकें।
मामले की जांच जारी
इधर इस मामले में टीआई सीबी सिंह ने बताया कि अंकलन के पास बिना सिम वाला मोबाइल था, जिससे वह वाईफाई के सहारे फ्री फायर गेम खेलता था। जांच में पता चला कि उसने अपनी मां का डेबिड कार्ड फ्री फायर गेम से लिंक कर रखा था। जिससे रुपए का ट्रांजेक्शन हुआ था। अंकलन फ्री फायर गेम 2800 रुपए हार गया था, उसने इसकी जानकारी अपनी मां को भी दी थी, लेकिन उसने डर के चलते आत्मघाती कदम उठा लिया। फिल हाल मामले की जांच जारी है।