MPPSC Food Safety Officer Bharti 2025: फूड सेफ्टी ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, 114800 रुपये मिलेगी सैलरी, फटाफट करें अप्लाई
MPPSC Food Safety Officer Bharti 2025: मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(Madhya Pradesh Public Service Commission) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर यानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
MPPSC Food Safety Officer Bharti 2025: अगर आप फूड सेफ्टी ऑफिसर(Food Safety Officer) बनाना चाहते हैं तो आपके पास नौकरी का शानदार मौका है. जिसमे आप 1 लाख से ज्यादा की सैलरी पा सकते हैं. जी हाँ मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग(Madhya Pradesh Public Service Commission) ने फूड सेफ्टी ऑफिसर यानी खाद्य सुरक्षा अधिकारी के कई पदों पर भर्तियां निकाली हैं.
मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग यानी एमपीपीएससी ने फूड सेफ्टी ऑफिसर(MPPSC Food Safety Officer) के 67 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है. आयोग नेऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर नोटिफिकेशन जारी किया है. फूड सेफ्टी ऑफिसर की भर्ती(Food Safety Officer Bharti) के लिए इक्छुक उम्मीदवार एमपीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.
कितने पदों पर होगी भर्ती
कुल पदों की संख्या: 67
- सामान्य वर्ग (GN): 14 पद
- अनुसूचित जाति (SC): 8 पद
- अनुसूचित जनजाति (ST): 17 पद
- अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC): 23 पद
- आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (EWS): 5 पद
आवश्यक तिथियां(Important Dates)
- आवेदन की प्रारंभिक तारीख: 11 जुलाई 2025
- आवेदन की अंतिम तारीख: 10 अगस्त 2025
- आवेदन पत्र में सुधार की तारीख: 12 अगस्त 2025
भर्ती के लिए योग्यता(Eligibility for MPPSC Food Safety Officer)
- मान्यता प्राप्त संस्थान से खाद्य प्रौद्योगिकी,डेयरी प्रौद्योगिकी,जैव प्रौद्योगिकी,तेल प्रौद्योगिकी,कृषि विज्ञान,पशु चिकित्सा विज्ञान, जैव-रसायन,सूक्ष्म जीव विज्ञान, रसायन विज्ञान, मेडिसिन में से किसी एक विषय में ग्रेजुएशन, पीजी या पीएचडी की डिग्री
- केंद्र सरकार द्वारा मान्यता समकक्ष डिग्री
आयु सीमा (Age Limit)
- उम्मीदवार की न्यूनतम आयु: 21 वर्ष
- उम्मीदवार की अधिकतम आयु: 40 वर्ष
- आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को छूट दी जाएगी
आवेदन शुल्क(Application Fee)
- मध्य प्रदेश के मूल निवासी SC, ST, OBC (NCL), EWS, दिव्यांगजन के लिए आवेदन शुल्क: 250 रुपये
- अन्य कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क: 500 रुपए
वेतन(Food Safety Officer Salary)
- 36,200 रुपये से 1,14,800 रुपये
- महंगाई अलाउंस (DA), आवास किराया अलाउंस (HRA), विशेष अलाउंस और अन्य अलाउंस भी दिए जाएंगे.
चयन प्रक्रिया(Food Safety Officer Selection Process)
- लिखित परीक्षा (ऑब्जेक्टिव सवाल )
- इंटरव्यू
MPPSC Food Safety Officer के लिए कैसे आवेदन करें
- सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट mppsc.mp.gov.in पर जाएं.
- होमपेज पर इसके बाद Apply Online पर क्लिक करें.
- New Registration या रजिस्ट्रेशन ID और पासवर्ड पर क्लिक करके रजिस्टर कर लें.
- नाम, पता, क्वालिफिकेशन समेत सभी जानकारी डालकर फॉर्म भर लें.
- सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें.
- आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म सबमिट करें.
- फॉर्म जमा करें और फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर रख लें.