Deepak Saxena Joins BJP: छिंदवाड़ा में कांग्रेस को बड़ा झटका, कमलनाथ के करीबी पूर्व मंत्री दीपक सक्सेना बीजेपी में शामिल

Deepak Saxena Joins BJP: लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन कर ली है .

Update: 2024-04-06 06:14 GMT

Deepak Saxena Joins BJP: लोकसभा चुनाव के पहले मध्य प्रदेश में कई बड़े नेता कांग्रेस का साथ छोड़ भाजपा में शामिल हो रहे हैं. इस बीच कांग्रेस के पूर्व मंत्री और कमलनाथ के बेहद करीबी दीपक सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन कर ली है . दीपक सक्सेना चार बार छिंदवाड़ा में कांग्रेस से विधायक रह चुके हैं. बीते दिनों दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन की थी.

मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने दीपक सक्सेना को बीजेपी मुख्यालय में पार्टी की सदस्यता दिलाई. इस अवसर पर मध्यप्रदेश लोकसभा चुनाव प्रभारी महेंद्र कुमार सिंह, विधायक श्री बीडी सबनानी, और भाजपा प्रदेश कार्यालय मंत्री राघवेंद्र शर्मा समेत कई मंत्री मौजूद रहे.

बीजेपी में शामिल होने के बाद उन्होंने कहा कि '44 साल एक लंबा वक्त होता है, जो उन्होंने कमलनाथ के साथ बिताया है. उनका साथ छोड़ने का दुख है, लेकिन क्षेत्र के विकास के लिए बीजेपी में आना जरूरी हो गया था."

बता दें 22 मार्च को दीपक सक्सेना के बेटे अजय सक्सेना ने भाजपा ज्वाइन की थी. और उसी दिन दीपक सक्सेना ने 22 मार्च को कांग्रेस की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था. इसके बाद बाद कमलनाथ, दिग्विजय सिंह ने उन्हें मनाने की कोशिश की थी. लेकिन वो नहीं माने.  दीपक सक्सेना पिछले करीब 44 सालों से पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और कांग्रेस से जुड़े रहे हैं. ऐसे में पार्टी छोड़ने से कमलनाथ और कांग्रेस को बाद झटका लगा है. 


Tags:    

Similar News