Chhatarpur News : युवक के गुप्तांग में फंसी बॉटल, ना ना... गलत ना समझे दवाई लगते वक्त हुआ हादसा, जान पर बन आई तो पहुंचा हॉस्पिटल

Chhatarpur News : दवा लगाते वक्त ये घटना हुई है. सफलतापूर्वक युवक के पेट में चीरा लगाकर प्लास्टिक की बोतल को बाहर निकल गया है.'

Update: 2025-08-14 06:31 GMT

Chhatarpur News :  छतरपुर जिले में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. यहाँ एक युवक के गुप्तांग में बोतल फंस गई. इससे पहले भी यहाँ दो लोगों के गुप्तांग से लौकी ओर दो बोतलें बाहर निकालने के ऑपरेशन किए गए थे. इज्जत की परवाह करते हुए युवक ने ये बात किसी को नहीं बताई और बॉटल पेट तक पहुँच गई.

दो तीन दिनों बाद जब युवक की जान पर बन आई तो उसने सबको बताया फिर उसे जिला हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. यहां मामला देख डॉक्टर्स की टीम ने तुरंत तैयारी कर ली, क्योंकि उन्होंने इससे पहले भी लौकी ओर दो बोतलें बाहर निकालने के ऑपरेशन किए थे. डॉक्टर्स की टीम ने सफलतापूर्वक ऑपरेशन कर पेट से बोतल को बाहर निकाला और युवक की जान बचा ली


ना ना... कुछ गलत नहीं लगाते वक्त हुई घटना 

नोगाव थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के परिजनों के मुताबिक युवक को गुप्तांग में कीड़े काटने की परेशानी थी. वह दवा बोतल से ही लगा रहा था, तभी घटना घटी. वहीं, डॉक्टर मनोज चौधरी ने बताया, '' बताया गया कि दवा लगाते वक्त ये घटना हुई है, जिला अस्पताल के चार डॉक्टर व नर्सिंग स्टाफ की सहायता से सफलतापूर्वक युवक के पेट में चीरा लगाकर प्लास्टिक की बोतल को बाहर निकल गया है.''


ऑपरेशन में निकाली जा चुकी है लौकी

अब तक छतरपुर जिला अस्पताल में डॉक्टर की टीम के द्वारा एक लौकी और दो प्लास्टिक की बोतल मरीजों के पेट से बाहर निकाली जा चुकी हैं और वे सभी मरीज भी आज पूरी तरहा से ठीक हैं, लेकिन आज फिर ऐसा मामला सामने आया. ये ऑपरेशन 3-4 घंटे चला.'' गौरतलब है कि छतरपुर में ही मई 2005 में एक अधेड़ के गुप्तांग में कुछ युवकों द्वारा बॉटल डालने का मामले सामने आया था.

Tags:    

Similar News