Chhatarpur News: हंसना मना है... जनसुनवाई के दौरान हंसने लगे अधिकारी, अपर कलेक्टर ने थमा दिया नोटिस, जानें पूरा मामला
Chhatarpur News: छतरपुर जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ जनसुनवाई के दौरान एक अधिकारी को हंसना भारी पड़ गया. हंसने के चलते अपर कलेक्टर ने सरकारी अधिकारी को नोटिस थमा दिया है.
Chhatarpur News: छतरपुर: मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले से अजीबो गरीब मामला सामने आया है. यहाँ जनसुनवाई के दौरान एक अधिकारी को हंसना भारी पड़ गया. हंसने के चलते अपर कलेक्टर ने सरकारी अधिकारी को नोटिस थमा दिया है.
जानकारी के मुताबिक़, मामला 19 दिन पहले यानि 29 अक्टूबर का है. 29 अक्टूबर को छतरपुर के जिला पंचायत भवन के सभाकक्ष में जनसुनवाई चल रही थी. जनसुनवाई में कई अधिकारी शामिल हुए थे. कई वरिष्ठ अधिकारी जनसुनवाई में शामिल हुए थे. इस दौरान वहां मौजूद ई-शासन के सहायक प्रबंधक के के तिवारी हंसने लगे. अब इस मामले में अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव ने के के तिवारी को नोटिस थमा दिया है.
अपर कलेक्टर मिलिंद नागदेव द्वारा जारी कारण बताओ नोटिस में कहा गया है कि सहायक प्रबंधक के के तिवारी को 29 अक्टूबर को जनसुनवाई के दौरान वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हंसते हुए देखा गया, जो अनुशासनहीनता और कर्तव्य के प्रति लापरवाही है. साथ ही यह मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के तहत गंभीर कदाचार है और मप्र सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत दंडनीय है.
हंसी की वजह से अधिकारी को नोटिस भेजे जाने पर प्रशासनिक मामले में चर्चा होने लगी है. इस मामले में वहीँ इस मामले में अतिरिक्त कलेक्टर का कहना है कि कि कारण बताओ नोटिस के बारे में कोई जानकारी नहीं है. कैसे जारी किया गया इसे लेकरअ कार्यालय में पूछताछ करेंगे.