Chhatarpur Accident News: एक ही परिवार के 3 बच्चों की हुई दर्दनाक मौत, एक-एक कर गई तीनों की जान, परिवार में मचा कोहराम
Chhatarpur Accident News: मध्य प्रदेश के छतरपुर(Chhatarpur) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत हो गयी. सभी बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूब गए और उनकी जान चली गयी.
Chhatarpur Accident News
Chhatarpur Accident News: मध्य प्रदेश के छतरपुर(Chhatarpur) जिले में एक दर्दनाक हादसा हो गया. जिसमे एक ही परिवार के तीन बच्चे की मौत हो गयी. सभी बच्चे नहाने के दौरान तालाब में डूब गए और उनकी जान चली गयी.
जानकारी के मुताबिक़, घटना छतरपुर जिले की बिजावर तहसील के पिपट पुलिस थाने के अंतर्गत उतावली गांव की है. रामपाल यादव के तीन मासूम बच्चे हरि सिंह (12), विनीता (10) और भानु प्रताप (7) है. रविवार को तीनों बच्चे गांव से एक किलोमीटर दूर स्थित घूवऊ तालाब में नहाने गए थे. सभी पानी में खेल खेलकर नहा रहे थे. नहाने के दौरान बड़ा भाई हरि सिंह (12) पानी में डूबने लगा.
उसे डूबता देख दोनों छोटे भाई बहन भी बचाने के लिए गहराई में उतर पड़े. लेकिन सभी गहरे पानी में डूब गए और तीनो मासूम उस हादसे का शिकार हो गए. इस घटना में तीनों बच्चों की मौत हो गयी. इधर, परिजन बच्चे घर नहीं लौटे तो तलाश करने लगे. तभी आसपास के लोगों ने घटना की सूचना दी. लेकिन तब तक देर हो चुकी थी.
परिवार घटनास्थल पर पहुंचे. इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और बच्चों के शव को तालाब से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है. इस घटना के बाद से परिवार का रो रोके बुरा हाल है. फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. घटना की जानकारी मिलते ही विधायक राजेश शुक्ला भी मौके पर पहुंचे. और मृतकों के परिजनों से मुलाक़ात की.