Bhopal News: भोपाल में MBBS छात्राओं को ट्राला ने मारी टक्कर, एक की मौत, दो गंभीर घायल

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया, जब गांधीनगर इलाके में सड़क किनारे खड़ी तीन एमबीबीएस की छात्राओं को ट्रॉला ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

Update: 2023-11-30 10:13 GMT

Bhopal News: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में बुधवार की रात को एक बड़ा हादसा हो गया, जब गांधीनगर इलाके में सड़क किनारे खड़ी तीन एमबीबीएस की छात्राओं को ट्रॉला ने टक्कर मार दी। इस हादसे में एक छात्रा की मौत हो गई जबकि दो गंभीर रूप से घायल हैं।

घायल छात्राओं को हमीदिया अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

मिली जानकारी के अनुसार, गांधी मेडिकल कॉलेज की तीन छात्राएं -- गुंजन, निशिता और छवि बुधवार की रात को लगभग साढ़े 11 बजे एक ढाबा के करीब सड़क किनारे अपने दुपहिया वाहन के साथ खड़ी थी, तभी एक ट्राला ने इन तीनों को टक्कर मार दी।

इस हादसे में गुंजन की तो मौके पर ही मौत हो गई है जबकि दो अन्य छात्राएं घायल हो गई, उनकी हालत गंभीर बनी हुई है और उनका अस्पताल में इलाज जारी है।

इन तीनों छात्राओं का चयन 2021 की नीट परीक्षा के जरिए हुआ था। गुंजन मूल रूप से बैतूल की निवासी थी।

बताया गया है कि निशिता जबलपुर के आधारताल इलाके की रहने वाली है जबकि छवि राजस्थान की निवासी है। छवि अपने छात्रावास से एक पार्टी में शामिल होने का कहकर निकली थी और उसके बाद यह हादसा हो गया।

Full View

Tags:    

Similar News