Bhopal Income Tax Raid: 15 करोड़ कैश, 52 किलो सोना... जंगल में मिली लावारिस कार से निकला "कुबेर का खजाना", कौन है इसका मालिक?
Bhopal Income Tax Raid:मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहाँ मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस कार मिली है. कार से करीब 15 करोड़ कैश बरामद हुआ है. साथ ही गाड़ी में दो बैग में करीब 52 किलो सोना भी मिला है.
Bhopal Income Tax Raid: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से चौंकाने वाली खबर है. यहाँ मेंडोरा के जंगल में एक लावारिस कार मिली है. कार से करीब 15 करोड़ कैश बरामद हुआ है. साथ ही गाड़ी में दो बैग में करीब 52 किलो सोना भी मिला है.
जानकारी के मुताबिक़, भोपाल में 3 दिन से चल रही इनकम टैक्स की रेड चल रही है. इसी बीच आयकर विभाग की टीम को गुरुवार रात करीब 2 बजे रातीबड़ क्षेत्र के मेंडोरा के जंगल में लावारिस हालत में एक इनोवा क्रिस्टा गाड़ी मिली. गाड़ी पर ग्वालियर का रजिस्ट्रेशन नंबर है. जब आयकर विभाग की टीम ने गाडी की जांच की तो गाडी से 15 करोड़ कैश और दो बैग में 52 किलो सोने की ईंट और बिस्कुट बरामद किया गया है. इस सोने की कीमत करीब 45 करोड़ रुपये बताई जा रही है.
मिली जानकारी के अनुसार आयकर विभाग की कार्रवाई से बचने के लिए सोने और कॅश को ठिकाने लगाने की तैयारी थी. वहीँ बताया जा है यह कार पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के पार्टनर चेतन गोरा का है. जो इन दिनों शहर से बाहर है. सौरभ शर्मा के घर गुरुवार को लोकायुक्त की टीम ने छापा मारा था. आयकर विभाग की कार्रवाई के बाद से सौरभ शर्मा से जुड़े कई लोगों के नाम सामने आ रहे हैं.
दरअसल, गुरुवार 19 दिसंबर को लोकायुक्त पुलिस ने भोपाल में पूर्व आरक्षक के घर और दफ्तर पर छापा मारा था. सौरभ शर्मा RTO में आरक्षक के पद पर तैनात था. सौरभ शर्मा के घर से 1.15 करोड़ रुपये का कैश मिला था. साथ ही सौरभ शर्मा के पास चार लग्जरी गाड़ियां भी मिली है. एक गाडी से 80 लाख रुपये से ज्यादा कैश मिला है. वहीँ उसके ऑफिस से 1.70 करोड़ रुपये का कैश 50 लाख रुपये के जेवर मिले हैं. इसके अलावा 22 प्रॉपर्टी के दस्तावेज और नोट गिनने की 7 मशीनें भी मिली थी.
बता दें, पिछले तीन दिन से भोपाल में आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है. अब तक टीम त्रिशूल कंस्ट्रक्शन, क्वालिटी ग्रुप और ईशान ग्रुप के भोपाल, इंदौर के 51 ठिकानों पर छापेमारी कर चुकी है. इनमें आईएएस, आईपीएस और राजनेताओं की पसंद वाले नीलबड़, मेंडोरी और मेंडोरा जैसे इलाके शामिल है.