Bhopal Deputy Collector News: महिला कर्मचारी ने डिप्टी कलेक्टर पर लगाए गंभीर आरोप, प्रेम जाल में फंसाकर किया दुष्कर्म

Bhopal Deputy Collector News: राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजधानी भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में महिला ने राजगढ़ एसपी से शिकायत की है.

Update: 2024-11-11 09:55 GMT

Bhopal Deputy Collector News: मध्य प्रदेश के एक बड़े सरकारी अफसर पर दुष्कर्म का आरोप लगा है. राज्य प्रशासनिक सेवा के अधिकारी एवं राजधानी भोपाल में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते पर एक महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाया है. मामले में महिला ने राजगढ़ एसपी से शिकायत की है.

जानकारी के मुताबिक़, मामला राजगढ़ का है. राजगढ़ जिले की रहने वाली एक महिला ने भोपाल कलेक्टर कार्यालय में पदस्थ डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते(Deputy Collector Rajesh Sorate) पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. आरोप लगाने वाली महिला भी विभागीय कर्मचारी है. पीड़ित महिला का कहना है कि साल 2022 में उस महिला और डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते के बीच प्रेम सम्बन्ध चल रहा था. 

डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते उस दौरान पचोर में तहसीलदार के पद पर तैनात थे. राजेश सोरते ने महिला कर्मचारी को प्रेम जाल में फंसाया. महिला कर्मचारी नमे आरोप लगाए हैं कि राजेश सोरते शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक सम्बन्ध भी बनाये. उसे मध्य प्रदेश के कई जिलों और दिल्ली में सरकारी हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस घुमाया. जिलों के सरकारी गेस्ट हाउस और वीआईपी गेस्ट हाउस में उसके साथ रुकते थे. 

उसके बाद अब शादी से इंकार कर दिया है. इस मामले में राजगढ़ जिले के पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा से शिकायत की है.साथ ही महिला आयोग और मानवाधिकार आयोग से भी शिकायत की है. पुलिस अधीक्षक ने सारंगपुर के एसडीओपी अरविंद सिंह को मामले की जांच सौपी. एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा, एसडीओपी अरविंद सिंह ने कहा कि अभी तक एफआईआर दर्ज नहीं की गई. मामले की जांच की जाएगी. जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. 

इस मामले में डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने का बयान सामने आया है. डिप्टी कलेक्टर राजेश सोरते ने आरोप लगाया कि महिला आपराधिक बैकग्राउंड की है. उसके दो बच्चे जेल में हैं. उनके परिवार की दयनीय स्थिति थी ऐसे में मैंने उनकी मदद की थी. करीब पांच लाख राशि उसे उधार भी दिया था. मेरा ट्रांसफर राजगढ़ से भोपाल गया तो मैंने पैसे वापस मांगे. जिसके बाद झूठा आरोप लगा रहे हैं. 

Tags:    

Similar News