Betul News: बैतूल में मतदान कर्मियों के बस में लगी आग, EVM और VVPAT जलकर राख, कर्मचारियों ने कूदकर बचाई जान

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. मतदान के बाद मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगने कुछ मतदान सामग्री जल गयी हैं. हालाँकि मतदान कर्मी सुरक्षित हैं.

Update: 2024-05-08 03:18 GMT

Betul News: मध्य प्रदेश के बैतूल जिले बड़ी खबर सामने आ रही है. मतदान के बाद मतदान कर्मियों को वापस ला रही बस में भीषण आग लग गई. बस में आग लगने कुछ मतदान सामग्री जल गयी हैं. हालाँकि मतदान कर्मी सुरक्षित हैं.

बस में लगी आग 

जानकारी के मुताबिक़, यह हादसा साईंखेड़ा थानाक्षेत्र के बिसनूर और पौनी गौला गांवों के बीच यह हुआ है. छह मतदान केंद्रों से वोटिंग के बाद मतदान कर्मी मतदान सामग्री EVM और VVPAT लेकर बस से बैतूल जिला मुख्यालय लौट रहे थे. बस में मतदान केंद्र क्रमांक 275 रजापुर, 276 डूडर , 277 गेहूबारसा, 278 गेहूं बारसा क्रमांक 2, 279 कुंदारैयत और 280 चिखली माल केंद्रों की मतदान सामग्री थी. मंगलवार देर रात करीब 11.30 बजे बस से धुआं निकलने लगा. धुआं  निकलता देख ड्राइवर बस से कूद कर भाग गया. उसके बाद बस में आग लग गयी. 

चार केंद्रों की मतदान सामग्री जली 

बस लॉक होने के कारण कर्मचारियों ने दरवाजे और खिड़की को तोड़ा और वहां से कूदकर मुश्किल से अपनी जान बचाई. आगजनी की सूचना पुलिस को दी गयी. जानकारी मिलते ही बैतूल ,मुलताई और आठनेर से फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची. साथ ही कलेक्टर, एसपी और अन्य अधिकारी भी मौके पर पहुंचे. इस घटना में सभी कर्मचारी सुरक्षित हैं. हालाँकि चार केंद्रों की कुछ मतदान सामग्री जल गयी. 

Tags:    

Similar News