Balaghat News: वीडियो: नवविवाहित से हारे नक्सली: नक्सल प्रभावित क्षेत्र में दिखा अनोखा नजारा, बालाघाट में दूल्हे के साथ वोट डालने पहुंची दुल्हन

Balaghat News: मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बालाघाट में भी कुछ ऐसा ही अलग नजारा देखने को मिला. यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है

Update: 2024-04-19 04:25 GMT

Balaghat News: लोकसभा चुनाव 2024 का पहले चरण का मतदान शुक्रवार (19 अप्रैल) से शुरू हो चूका है. पहले चरण में देश के 21 राज्यों की 102 सीटों पर वोटिंग होनी है. सुबह से ही लोग वोट देने के लिए मतदान केंद्र पहुंच रहे हैं. पहले चरण लोगों में वोटिंग का अलग ही जोश देखने को मिल रहा है. कहीं दुल्हन मंडप से सीधे वोट देने पहुंची तो कहीं नव दम्पति.

नव विवाहित दंपत्ति ने दिया वोट 


मध्यप्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्र में बालाघाट में भी कुछ ऐसा ही अलग नजारा देखने को मिला. यहां सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की लाइन लगी हुई है. इसी बीच ढीमर टोला लमतड़ाम मतदान केंद्र में एक नव विवाहित दंपत्ति वोट देने पहुंचे. दोनों की अभी अभी शादी हुई विदाई की रसम होनी थी लेकिन दुलहन अपने पति के साथ मतदान करने आयी. साथ ही उन्होंने सभी से वोट देने की अपील की. 

6 सीटों पर मतदान

बता दें आज आज मध्य प्रदेश के 6 सीटों पर वोटिंग होनी है. सीधी, शहडोल, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा लोकसभा में मतदान है.

Tags:    

Similar News