Balaghat Naxalite Encounter: एमपी - छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर मुठभेड़ , मारे गए 29 और 14 लाख के इनामी नक्सली

Balaghat Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बॉर्डर बालाघाट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सोमवार रात हुए मुठभेड़ में 29 लाख इनामी महिला नक्सली समेत 2 की मौत हो गई है. नक्सलियों के पास से AK 47 और 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गयी है.

Update: 2024-04-02 03:59 GMT

Balaghat Naxalite Encounter: छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश के बॉर्डर बालाघाट में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. सोमवार रात हुए मुठभेड़ में 29 लाख इनामी महिला नक्सली समेत 2 की मौत हो गई है. नक्सलियों के पास से AK 47 और 12 बोर की बंदूक भी बरामद की गयी है.

 29 लाख इनामी नक्सली मारा गया

जानकारी के मुताबिक़, सोमवार देर रात पितकोना के केरझरी के जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई. अँधेरे के चलते मंगलवार सुबह सर्चिंग ऑपरेशन चलाया गया. इस दौरान दो नक्सलियों का शव मिला. मृत नक्सली की पहचान महिला नक्सली एरिया कमांडर सजंती उर्फ़ क्रांति DVCM और दूसरे की पहचान रघु उर्फ़ शेरसिंह ACM के रूप में हुई है.नक्सली सजंती उर्फ़ क्रांति DVCM 29 लाख रुपये का इनाम था. जबकि रघु उर्फ़ शेरसिंह ACM पर 14 लाख का इनाम था.

एके-47 और राइफल बरामद

नक्सलियों के पास से 1 एके-47, एक बारह बोर की राइफल बरामद किये गए हैं. बताया जा रहा है कई नक्सली घायल हैं. मिली जानकारी के मुताबिक़ मुठभेड़ में और नक्सलियों के भी मारे गए हैं हांलकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है. 

Tags:    

Similar News