Bageshwar Dham Accident News: बागेश्वर धाम में बड़ा हादसा, टीन शेड गिरने से मची भगदड़, एक की मौत, 10 से अधिक लोग घायल

Bageshwar Dham Accident News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. बाबा धीरेंद्र शास्त्री(Baba Dhirendra Shastri) के विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में टीन शेड गिर गयी.

Update: 2025-07-03 10:13 GMT

Bageshwar Dham Accident News: मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में गुरुवार सुबह एक बड़ा हादसा हो गया. बाबा धीरेंद्र शास्त्री(Baba Dhirendra Shastri) के विश्व प्रसिद्ध बागेश्वर धाम(Bageshwar Dham) में टीन शेड गिर गयी. इस हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हो गई. जबकि कई लोग घायल हुए हैं. 

जानकारी के मुताबिक़, घटना सुबह करीब 7:30 बजे की है. शुक्रवार को धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र शास्त्री(Peethadheeswar Dhirendra Shastri) का जन्मदिन है. उनके जन्मदिन पर समारोह का आयोजन किया जा रहा है. जिसमें शामिल होने के लिए बहुत लोग पहुंचे थे. अयोध्या से भी कई लोग बागेश्वर धाम पहुंचे थे. बुधवार सुबह से ही काफी बारिश हो रही थी. 

तभी बारिश बचने के लिए कुछ लोग पंडाल के नीचे खड़े हो गए थे. बारिश के कारण टैंटनुमा पंडाल के ऊपर काफी पानी जमा हो गया था. जिस वजह से टीन शेड अचानक गिर गया. पानी से भरा टेंट नीचे आ गिरा. इससे भगदड़ मच गई. लोग एक दूसरे के नीचे दब गए. टेंट के नीचे करीब 20 लोग दब गए.

इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी जबकि करीब 12 लोग घायल हो गए. घायलों में 3 की हालत गंभीर बताई जा रही है. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मृतक की पहचान उत्तर प्रदेश के अयोध्या निवासी श्यामलाल कौशल के रूप में हुई है. वो अपने परिवार के 6 सदस्यों के साथ बागेश्वर धाम पहुंचे थे. इस हादसे में उनके परिवार के अन्य सदस्य घायल हुए हैं. फ़िलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है. 


Tags:    

Similar News