उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी. यात्रा में 10 लाख भक्तों के शामिल होने का अनुमान,10 ड्रोन से होगी पुष्पवर्षा. सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

आज उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी..इस यात्रा में सीएम डॉ़ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे..

Update: 2025-08-18 06:19 GMT

आज उज्जैन में बाबा महाकाल की शाही सवारी निकाली जाएगी..इस यात्रा में सीएम डॉ़ मोहन यादव और केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल होंगे.. देश भर से 10 लाख से ज्यादा भक्त इस शाही यात्रा में शामिल होनें की उम्मीद मंदिर प्रशासान ने जताई हैं..आज की सवारी में 6 मुखारविंद शामिल होंगें... शाही सवारी शाम 4 बजे महाकालेश्वर मंदिर से शुरु होगी,अब की बार सवारी पर 10 ड्रोन से फूलों की बारिश की जाएगी..साथ ही 70 भजन मंडलियों के साथ साधु संत और पुलिस बैंड और महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी और पुरोहित भी सवारी के साथ रहेंगे.  इस दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए है साथ ही सेल्फी लेने पर रोक लगाई गई है


सवारी में रजत पालकी में श्री चंद्रमोलेश्वर, हाथी पर श्री मनमहेश, गरुड़ रथ पर श्री शिवतांडव, नंदी रथ पर श्री उमा-महेश, डोल रथ पर होल्कर स्टेट का मुखारविंद और रथ पर सप्तधान मुखारविंद शामिल रहेंगे। सवारी से पहले मंदिर में पूजन-अर्चन की जाएगी और मुख्य द्वार पर सशस्त्र पुलिस बल द्वारा भगवान को गार्ड ऑफ ऑनर दिया जाएगा।

बाबा महाकाल की शाही सवारी श्रावण-भाद्रपद महिने में निकाली जाती हैं..इस साल ये सवारी 18 अगस्त यानी सोमवार को निकाली जाएगी. यात्रा का मार्ग लगभग सात किलोमीटर लंबा होगा..वहीं महाकाल मंदिर समिति के प्रशासक प्रथम कौशिक ने बताया कि शाही सवारी के लिए सभी जरुरी इंतजाम किए गए है..लाखों भक्तों के शाही सवारी में शामिल होने का अनुमान हैं..पहली बार 10 ड्रोन से सवारी पर पुष्पवर्षा की जाएगी।

Tags:    

Similar News