Ambulance Me King Kobra: एंबुलेंस में मरीज के साथ किंग कोबरा भी पहुंचा अस्पताल, डॉक्टर्स-मरीजों के उड़े होश
जिला अस्पताल में उस वक्त डॉक्टर्स और मरीजों के होश उड़ गए, जब एंबुलेंस में मरीज के साथ-साथ किंग कोबरा भी आया। दरअसल, यहां एक परिवार एंबुलेंस में सर्पदंश से पीड़ित मरीज को लेकर अस्पताल
Ambulance Me King Kobra: बैतूल: मध्यप्रदेश के बैतूल जिला अस्पताल में उस वक्त डॉक्टर्स और मरीजों के होश उड़ गए, जब एंबुलेंस में मरीज के साथ-साथ किंग कोबरा भी आया। दरअसल, यहां एक परिवार एंबुलेंस में सर्पदंश से पीड़ित मरीज को लेकर अस्पताल पहुंचा था, साथ ही जिस सांप ने उसे काटा था उसे भी वह साथ लेकर पहुंच गए।
सांप को जिंदा पकड़कर पहुंचे अस्पताल
ये घटना बैतूल बाजार थाना क्षेत्र के कोलगांव गांव की है, जहां बीती रात युवक को घर में ही कोबरा सांप ने डस लिया था। पहले तो परिजनों ने देसी जड़ी-बूटियों से इलाज शुरू किया, लेकिन जब हालत नहीं सुधरी तो एंबुलेंस बुलाकर मरीज को अस्पताल ले गए। लेकिन इस पूरे घटनाक्रम में सबसे चौंकाने वाली बात ये रही कि परिजनों ने कोबरा सांप को भी जिंदा पकड़ लिया और उसे बोरी में भरकर मरीज के साथ जिला अस्पताल पहुंच गए।
सांप को किया गया रिहा
जैसे ही अस्पताल स्टाफ को पता चला कि एंबुलेंस से निकली बोरी में जिंदा कोबरा सांप है तो पूरे परिसर में अफरा-तफरी मच गई। पुलिस स्टाफ ने कोबरा सांप को खुले मैदान में सुरक्षित छोड़ दिया। वहीं, सर्पदंश के शिकार सुखलाल का इलाज जिला अस्पताल में जारी है और हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है।