IPS Transfer News: 8 आईपीएस अधिकारियों का तबादला, विजय शाह मामले की जांच कर रहे एसआईटी सदस्य को भी हटाया

IPS Transfer News: मध्यप्रदेश में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राजगढ़ और बालाघाट के एसपी भी बदले गए हैं। आईपीएस अमित तोलानी को राजगढ़ का एसपी बनाया गया है वहीं आदित्य मिश्रा को बालाघाट का एसपी बनाया गया है। आईपीएस आदित्य मिश्रा पूर्व में राजगढ़ के एसपी थे।

Update: 2025-06-05 06:04 GMT

IPS Transfer News

IPS Transfer News: मध्यप्रदेश में 8 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। राजगढ़ और बालाघाट के एसपी भी बदले गए हैं। आईपीएस अमित तोलानी को राजगढ़ का एसपी बनाया गया है वहीं आदित्य मिश्रा को बालाघाट का एसपी बनाया गया है। आईपीएस आदित्य मिश्रा पूर्व में राजगढ़ के एसपी थे।


डी. कल्याण चक्रवर्ती को DIG छिंदवाड़ा रेंज बनाया गया है। वहीं मंत्री विजय शाह के मामले में सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर बनाई गई एसआईटी की टीम से अब तक दो आईपीएस अफसरों के तबादले हो चुके हैं। आईपीएस डी. कल्याण चक्रवर्ती को DIG छिंदवाड़ा रेंज बनाया गया. पूर्व में आईजी प्रमोद वर्मा को सागर से हटाकर जबलपुर रेंज का प्रभार सौंपा गया था।

बता दें कि वरिष्ठ आईपीएस चंद्रशेखर सोलंकी 1 जून को सागर के आईजी बनाए गए थे लेकिन तीन दिन बाद ही आदेश निरस्त कर दिया और उनकी जह हिमानी खन्ना को नया आईजी नियुक्त किया गया है। हिमानी को JNPA के निदेशक का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया है।

क्या था मंत्री विजय शाह का विवादित बयान-

कैबिनेट मंत्री विजय शाह 11 मई को इंदौर के महू के रायकुंडा गांव में आयोजित हलमा कार्यक्रम में पहुंचे थे। उस दौरान ऑपरेशन सिंदूर को लेकर मंत्री ने विवादित बयान दिया था कहा था कि उन्होंने कपड़े उतार-उतार कर हमारे हिंदुओं को मारा और पीएम मोदी ने उनकी बहन को उनकी ऐसी की तैसी करने उनके घर भेजा। अब मोदी जी कपड़े तो उतार नहीं सकते। इसलिए उनकी समाज की बहन को भेजा, कि तुमने हमारी बहनों को विधवा किया है, तो तुम्हारे समाज की बहन आकर तुम्हें नंगा करके छोड़ेगी। देश का मान-सम्मान और हमारी बहनों के सुहाग का बदला तुम्हारी जाति, समाज की बहनों को पाकिस्तान भेजकर ले सकते हैं। मंत्री के इस बयान के बाद से बवाल हो गया था जिसके जांच के लिए एसआईटी का गठन हुआ था।

Tags:    

Similar News