धोनी के भविष्य को लेकर लक्ष्मण ने रखी अपनी राय, बोले….’मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना उनके लिए…

Update: 2020-04-13 14:02 GMT

नईदिल्ली 13 अप्रैल 2020. टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने धोनी को लेकर कुछ बातें कही हैं। उन्होंने कहा कि धोनी आईपीएल में अभी दो-तीन साल तक खेलेंगे।

स्टार स्पोर्ट्स के क्रिकेट कनेक्ट शो पर लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलना उनके लिए बेहतर होगा क्योंकि वो बेहतरीन तरीके से फिट हैं और उम्र महज आंकड़ा होती है। धोनी सिर्फ शारीरिक रूप से ही नहीं बल्कि मानसिक रूप से भी बहुत फिट हैं। कप्तान के तौर पर वो चेन्नई सुपर किंग्स की ओर खेलने का लुत्फ उठाते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘वो ऐसा करते हुए काफी सफल भी रहे हैं। जहां तक धोनी के खेलने की बात है तो मुझे पता है कि आप उन्हें खेलते देखना चाहते हैं।’ उन्होंने कहा, ‘सिर्फ यह आईपीएल की बात नहीं है। वो शायद अगले कुछ आईपीएल भी खेलेंगे और इसके बाद क्रिकेटर के तौर पर अपने भविष्य पर फैसला लेंगे।’ लक्ष्मण ने कहा कि जहां तक भविष्य की बात है तो धोनी इसे लेकर साफ हैं और उन्होंने रवि शास्त्री और विराट कोहली को भी 2019 वर्ल्ड कप के बाद इसकी जानकारी दे दी होगी।

लक्ष्मण ने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी अपने भविष्य को लेकर एकदम क्लीयर हैं, मुझे पूरा भरोसा है कि उन्होंने अपने भविष्य को लेकर कप्तान विराट कोहली और कोच रवि शास्त्री से 2019 वर्ल्ड कप के बाद ही बात कर ली होगी। नई सिलेक्शन कमिटी को धोनी के साथ बैठना होगा और समझना होगा कि वो भविष्य को लेकर क्या सोच रहे हैं, यह भारतीय क्रिकेट की बात हो गई, लेकिन जहां तक बात आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स के लिए खेलने की है, मुझे लगता है धोनी जारी रखेंगे।’

Tags:    

Similar News