UPSC Job: यूपीएससी ने डिप्टी डायरेक्टर, इंटेलिजेंस ऑफिसर्स के पदों पर निकाली भर्ती, 30 नवंबर है अंतिम तारीख

Update: 2023-11-20 07:52 GMT

नई दिल्ली। संघ लोक सेवा आयोग ने डिप्टी डायरेक्टर, डिप्टी सेंट्रल इंटेलिजेंस ऑफिसर्स समेत असिस्टेंट हाइड्रोजियोलाजिस्ट समेत अन्य पदों पर भर्ती निकाली है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक अभ्यर्थी 30 नवंबर तक यूपीएससी की आधिकारिक साइट पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते है।

जारी अधिसूचना के अनुसार उक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन हेतु महिला, एससी, एसटी व दिव्यांग अभ्यर्थियों को शुल्क से छूट दी गई है। इन्हे आवेदन हेतु कोई शुल्क नहीं देना होगा। जबकि जनरल व ओबीसी कैंडिडेट को 25 रुपए का आवेदन शुल्क निर्धारित है। शुल्क का भुगतान एसबीआई की किसी शाखा में नगद द्वारा या किसी भी बैंक की नेट बैंकिंग सुविधा का उपयोग कर के किया जा सकता है।

अभ्यर्थियों को पदों की संख्या, निर्धारित शैक्षणिक योग्यता, सिलेबस का विस्तृत विवरण upsc.online.in पर जा कर देख सकते है। और आवेदन ऑनलाइन जमा कर सकते है। अंतिम तिथि के बाद विलंब शुल्क के साथ आवेदन भरने का कोई प्रावधान नहीं रखा गया है।

Tags:    

Similar News