बड़ी खबर: SSC CGL का री-एग्जाम होगा इस दिन, SI, CPO और MTS परीक्षा पर आया नया अपडेट, नोटिस जारी

अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है।

Update: 2025-09-28 08:11 GMT

SSC CGL exam 2025

SSC CGL Re-exam Date: अगर आप कर्मचारी चयन आयोग (SSC) की परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद ज़रूरी है। एसएससी ने एक नई अधिसूचना जारी की है जिसमें बताया गया है कि, CHSL टियर-1 परीक्षा अक्टूबर 2025 के चौथे हफ्ते से शुरू होगी। हालांकि, अभी तक परीक्षा की पक्की तारीखें नहीं बताई गई हैं। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि, वे SSC की वेबसाइट पर लगातार नज़र बनाए रखें।

इसके बाद SI CPO, JE और MTS जैसी बड़ी परीक्षाएं भी होंगी, जिनकी तारीखें जल्द ही घोषित की जाएंगी। परीक्षा से 2-3 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी किया जाएगा और उससे पहले सिटी इंटिमेशन स्लिप मिलेगी, जिससे आपको पता चलेगा कि आपकी परीक्षा किस शहर में होगी।

आपको बता दें कि, हाल ही में SSC ने CGL टियर-1 परीक्षा भी करवाई थी, जिसमें 28 लाख से ज़्यादा लोगों ने आवेदन किया था, लेकिन सिर्फ 13.5 लाख ने परीक्षा दी। ये परीक्षा 15 दिनों में 255 केंद्रों पर 45 शिफ्टों में हुई। मुंबई के एक सेंटर में आग लगने की वजह से एक शिफ्ट रद्द करनी पड़ी।

SSC ने बताया कि, उन्हें 18,920 फीडबैक मिले, जिनमें से कुछ में तकनीकी दिक्कतों की शिकायत थी। इन शिकायतों की जांच डिजिटल रिकॉर्ड से की गई और जिन उम्मीदवारों को परेशानी हुई, उन्हें दोबारा परीक्षा देने का मौका दिया गया।

साथ ही, जिन लोगों ने परीक्षा की तारीख बदलने की मांग की थी, उनकी बात भी मानी गई। आयोग ने वादा किया है कि, आगे से परीक्षा केंद्रों के चयन में उम्मीदवारों की राय और अनुभव का ध्यान रखा जाएगा ताकि भविष्य में ऐसी दिक्कतें न हों।

Tags:    

Similar News