Sarkari Naukri 2025: काम की खबर: 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें यहां अप्लाई...

Sarkari Naukri 2025: उम्मीदवारों के लिए काम की खबर: 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें यहां अप्लाई...

Update: 2025-04-26 16:42 GMT
Sarkari Naukri 2025: काम की खबर: 11 हजार से ज्यादा पदों पर निकली वैकेंसी, जल्द करें यहां अप्लाई...
  • whatsapp icon

Sarkari Naukri 2025: नौकरी का सपना संजोए बैठे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। यहां बिहार स्टाफ नर्स के 11 हजार 389 पदों पर भर्ती निकली है। योग्य और इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपना आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि भी 23 मई है। यहां आप बीटीएससी स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए क्वालिफिकेशन, एज लिमिट, आवेदन प्रक्रिया व सेलेक्शन प्रोसेस जान सकते हैं।

क्वालिफिकेशन

बिहार स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से बी.एससी नर्सिंग या डिप्लोमा व सर्टिफिकेट कोर्स किया होना चाहिए। साथ ही स्टेट काउंसिल में रजिस्ट्रेशन होना चाहिए। अधिक जानकारी के लिए एक बार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें।

बीटीएससी स्टाफ नर्स एज लिमिट

वहीं बीटीएससी के स्टाफ नर्स के पदों पर भर्ती के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष होनी चाहिए। जबकि अधिकतम आयु 37 साल होनी अनिवार्य है। वहीं महिलाओं को अधिकतम आयु में 3 वर्ष की अतिरिक्त छूट दी जाएगी। इसके अलावा एज रिलेक्सेशन के आधार पर आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु में विशेष छूट दी जाएगी।

कैसे करें आवेदन

सबसे पहले bstc.bihar.gov.in पर जाएं।

होमपेज पर जाकर BSTC Bihar Staff Nurse Recuitmrnt 2025 लिंक पर क्लिक करें।

यहां अपना पंजीकरण करें, रजिस्ट्रेशन नंबर व पासवर्ड आपके पंजीकृत मोबाइल नंबर पर आ जाएगा।

इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म पूर भरें।

यहां मांगे गए सभी दस्तावेज स्कैन कर अपलोड करें।

आपका आवेदन स्वीकार कर लिया जाएगा।

नीचे प्रिंट पर क्लिक कर एप्लीकेशन फॉर्म की एक छायाप्रति निकाल लें।

आवेदन शुल्क

बिहार स्टाफ नर्स के 11,389 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुल्क की बात करें तो अनारक्षित वर्ग (General Category)/ओबीसी (OBC) व ईडब्ल्यूएस वर्ग के उम्मीदवारों को 600 रुपये का शुल्क जमा करना होगा। जबकि एससी, एसटी व पीएच वर्ग के अभ्यर्थियों को 150 रुपये आवेदन शुल्क जमा करना होगा। यहां आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड व नेट बैंकिंग के जरिए आवेदन शुल्क जमा कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News