Sarkari Job: यंत्र इंडिया लिमिटेड में 10वीं और आईटीआई होल्डर के लिए निकली 3883 पदों पर भर्ती, जल्दी करें आवेदन

Sarkari Job: भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली यंत्र इंडिया लिमिटेड कंपनी में दसवी पास और आईटीआई होल्डर के लिए 3883 पदों पर भर्ती निकली है। 21 नवंबर तक ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे।

Update: 2024-11-05 08:57 GMT

Sarkari Job: भारत सरकार की रक्षा कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड ( yil) में सरकारी नौकरी निकली है। भारत सरकार के रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाले यंत्र इंडिया लिमिटेड में आईटीआई और दसवीं पास के लिए 3883 रिक्तियां जारी की गई है। भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन 21 नवंबर तक मांगे गए हैं। जिसकी उम्र सीमा अधिकतम 35 साल रखी गई है।

रक्षा मंत्रालय के अंतर्गत आने वाली रक्षा कंपनी यंत्र इंडिया लिमिटेड में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर है। ट्रेड अप्रेंटिस के 3883 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें 2498 पद आईटीआई डिग्री होल्डर के लिए तो वही 1385 पद दसवीं पास के लिए आरक्षित रखे गए हैं। इच्छुक अभ्यर्थी apprenticeshipindia.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आवेदन 22 अक्टूबर से शुरू हो चुके हैं जो 21 नवंबर तक के ऑनलाइन माध्यम से सबमिट किया जा सकते हैं। वही आवेदन शुल्क 200 रखा गया है। एससी, एसटी,महिला,दिव्यांगों और ट्रांसजेंडर को 100 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

उम्र सीमा अधिकतम 35 साल तक रखी गई है। सरकारी नियमों के अनुसार आयु सीमा में छूट दी जाएगी। शैक्षणिक योग्यता में मान्यता प्राप्त बोर्ड संस्थान से दसवीं के साथ-साथ संबंधित ट्रेड में एनसीवीटी या एससीवीटी आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त होना चाहिए। हालांकि दसवीं पास उम्मीदवार भी इसमें आवेदन कर सकते हैं। बिना आईटीआई के केवल दसवीं पास उम्मीदवारों के लिए गणित और विज्ञान में से प्रत्येक विषय में कम से कम 40 फ़ीसदी अंक और न्यूनतम अंक के अलावा 50 फ़ीसदी अंक से दसवीं बोर्ड पास होना चाहिए।

सलेक्शन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के बाद मेडिकल फिटनेस भी देखा जाएगा। ऊपर दिए गए लिंक के अलावा यंत्र इंडिया लिमिटेड के ऑफिशल वेबसाइट yantraindia.co.in पर अभ्यर्थी जाकर वेबसाइट के होम पेज पर पहले न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर ले। इसके बाद अभ्यर्थी लॉग इन टू अप्लाई लिंक पर जाकर क्लिक कर अनर डिटेल फॉर्म भरकर फार्म जमा कर ले। जरूरी डॉक्यूमेंट अपलोड करें, फिर इसका प्रिंटआउट निकाल कर रख ले।

फॉर्म भरने के लिए आवश्यक दस्तावेजों में दसवीं और आईटीआई का सर्टिफिकेट, पासपोर्ट साइज फोटो, इमेल आईडी, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर निवास, जाति प्रमाण पत्र,आधार कार्ड होना चाहिए।

Tags:    

Similar News