Sarkari Job: IBPS ने 7145 पदों पर निकाली भर्ती, जल्दी करें आवेदन...जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

Sarkari Job: प्रोफेसर, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिन्‍दी ऑफिसर, डिप्‍टी मैनेजर अकाउंट व एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स के पदों पर पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी.

Update: 2024-04-13 08:16 GMT

IBPS Sarkari Job: इंस्टिट्यूट ऑफ पर्सनल सेलेक्‍शन (IBPS) द्वारा विभिन्न प्रकार के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की सूचना जारी की गई है जिसके अंतर्गत प्रोफेसर, असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर, रिसर्च एसोसिएट, हिन्‍दी ऑफिसर, डिप्‍टी मैनेजर अकाउंट व एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स के पदों पर पात्र उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी. आवेदन की प्रक्रिया ऑफिशल वेबसाइट के माध्यम से कर सकते हैं. पूरी जानकारी के लिए नीचे पढ़ें

क्वालिफिकेशन और उम्र सीमा

प्रोफसर

शिक्षा के क्षेत्र में 12 साल का अनुभव और पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए

आयु सीमा : 47 - 55 years

असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर :

ग्रेजुएट या पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 10 साल का अनुभव

आयु सीमा : 35 - 50 Years

रिसर्च एसोसिएट 

मास्टर की डिग्री और कम से कम 1 साल का शिक्षा के क्षेत्र में अनुभव

आयु सीमा : 23 - 30 years,

हिंदी ऑफिसर 

मास्टर डिग्री हिंदी में होना आवश्यक है और 1 साल का एक्सपीरियंस

आयु सीमा : 23 - 60 Years,

डिप्‍टी मैनेजर (अकाउंट) 

चार्टर्ड अकाउंटेंट की डिग्री होनी चाहिए और संबंधित क्षेत्र में 1 साल का वर्क एक्सपीरियंस

आयु सीमा : 23 - 60 years

एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स :

प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में बीटेक / बीई की डिग्री। 3 साल का एक्सपीरियंस कम से कम होना चाहिए

आयु सीमा : 23 - 30 years

आवेदन शुल्क

जनरल ओबीसी और ईडब्ल्यूएस कैटेगरी के उम्मीदवारों को 750 रुपए का आवेदन शुल्क जबकि अनुसूचित जाति और जनजाति वर्ग के लोगों के लिए ₹450 का आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है इसका भुगतान आप ऑनलाइन नेट बैंकिंग या यूपीआई एप्स के माध्यम से कर पाएंगे

चयन प्रक्रिया

पात्र उम्मीदवार चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा।

वेतन कितना मिलेगा

प्रोफसर : 2,92,407.00

असिस्‍टेंट जनरल मैनेजर : 1,90,455.00 Per Months

रिसर्च एसोसिएट : 84,873.00 per month

हिंदी ऑफिसर : 84,873.00 Per Month

डिप्‍टी मैनेजर (अकाउंट) : 84,873.00 Per month

एनालिस्‍ट प्रोग्रामर्स : 68,058.00 रुपए Per Month

महत्वपूर्ण तिथि

आवेदन करने की शुरुआती तारीख 27 मार्च 2024

आवेदन की अंतिम तारीख 12 अप्रैल 2024

ऑफिशल नोटिफिकेशन:- Click Here

ऑनलाइन आवेदन: Click Here

Tags:    

Similar News