Rajasthan Government Job: क्या आपकों भी है जानवरों से प्यार तो पाएं सरकारी नौकरी, 10वीं के लिए यहां निकली 5934 वैकेंसी...

क्या आपकों भी है जानवरों से प्यार तो पाएं सरकारी नौकरी, 10वीं के लिए यहां निकली 5934 वैकेंसी...

Update: 2024-01-20 12:19 GMT

Rajasthan Government Jobs: राजस्थान। 10वीं पास उम्मीदवारों के लिए सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है. राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (RSMSSB) ने पशु परिचर (Animal Attendant) के पद करीब 6 हजार वैकेंसी निकाली है. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

एनिमल अटेंडेंट, जानवरों की बुनियादी देखभाल, व्यायाम और संवर्धन गतिविधियां को ध्यान रखते हैं. जानवरों से प्यार करने वाले योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से 17 फरवरी 2024 तक आवेदन कर सकते हैं. बोर्ड (RSMSSB) द्वारा जारी एनिमल अटेंडेंट सीधी भर्ती 2023 नोटिफिकेशन के अनुसार, ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 जनवरी से शुरू हो चुकी है, जबकि भर्ती परीक्षा अप्रैल या जून 2024 में आयोजित की जाएगी.

यह भर्ती अभियान संगठन में 5934 पदों को भरेगा. इनमें नॉन टीएसपी (गैर अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 5281 पद और टीएसपी (अनुसूचित क्षेत्र) एरिया के 653 पद शामिल हैं.

किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से माध्यमिक (कक्षा 10वीं) या इसके समकक्ष परीक्षा पास कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा देवनागरी लिपि में लिखी हिंदी में काम करने का ज्ञान और राजस्थान की संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए. आवेदकों की आयु सीमा 01 जनवरी 2025 को कम से कम 18 वर्ष और अधिकतम 40 वर्ष हो. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. आवेदन से पहले उम्मीदवार भर्ती नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें.

सामान्य/ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 600 रुपये और ओबीसी एनसीएल/एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 400 रुपये फीस जमा करनी होगी, जबकि करेक्शन फीस 300 रुपये है. यह फीस एक बार रजिस्ट्रेशन के लिए है, अब उम्मीदवार को एक बार ओटीआर शुल्क का भुगतान करने के बाद बार-बार आवेदन शुल्क का भुगतान नहीं करना होगा. परीक्षा शुल्क का भुगतान ईमित्र सीएससी सेंटर, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, नेट बैंकिंग के माध्यम से करें.

Full View

Tags:    

Similar News