Railway Job 2024: रेलवे में 11 हजार पदों पर निकली भर्ती, 12वीं से लेकर ग्रेजुएट करें आवेदन, ऑनलाइन आवेदन आज से शुरू, देखें पूरी जानकारी

Railway Job 2024: रेलवे ने गैर तकनीकी पदों के लिए 11 हजार से अधिक रिक्तियों की वैकेंसी निकाली है। आज से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो रहे हैं।

Update: 2024-09-14 07:18 GMT

Railway Job 2024: रेलवे ने स्टेशन मास्टर, टीटीई, ट्रैफिक असिस्टेंट बुकिंग,क्लर्क, टाइपिस्ट आदि के पदों पर भर्ती निकाली है। कुल 11 हजार से अधिक पदों पर भर्ती होगी। भर्ती के लिए आवेदन ऑनलाइन माध्यम से आज से आयोजित किए गए हैं। अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है।

भारतीय रेलवे में नौकरी की उम्मीद लगाए बैठे युवाओं के लिए रेलवे बेहतर अवसर लेकर आया है। रेलवे ने 12वीं पास और ग्रेजुएट दोनों तरह के योग्यता वाले पदों के लिए नौकरी निकाली है। ग्रेजुएशन पास उम्मीदवारों के लिए 8113 पदों पर भर्ती हो रही है। जबकि बारहवीं पास उम्मीदवारों के लिए 3445 पदों पर भारती की जा रही है।

उम्मीदवारों के लिए भर्ती की आयु सीमा 18 से 30 वर्ष तक रखी गई है। वही ओबीसी नॉन क्रीमी लेयर की उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन साल और एससी/ एसटी उम्मीदवारों को पांच साल तक उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

ऑनलाइन आवेदन आज 14 सितंबर से 13 अक्टूबर तक भरे जाएंगे। उम्मीदवार rrbcdg.gov.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। सामान्य वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए 500 रूपये आवेदन शुल्क तथा एससी,एसटी,ओबीसी महिला अभ्यर्थियों को 250 रुपए आवेदन शुल्क जमा करने होंगे। उम्मीदवारों के लिए दो चरणों में ऑनलाइन एग्जाम होंगे इसके बाद टेक्निकल और मेडिकल एग्जामिनेशन होगा।

Tags:    

Similar News