प्रायवेट सेक्टर में नौकरी का बड़ा अवसरः छत्तीसगढ़ के 55 उद्योग 46 हजार नौकरी देने सहमत, रोजगार केंद्र के जरिये होगी भर्ती, डायरेक्टर आलोक शुक्ला बोले...

Update: 2022-12-21 06:52 GMT

रायपुर। आरक्षण विवाद के चलते छत्तीसगढ़ में सरकारी नौकरियां अधर में लटक गई हैं मगर महत्वपूर्ण बात यह है कि प्रायवेट सेक्टर में काफी संख्या में वैकेंसी है और वे युवाओं को रोजगार देने के लिए तैयार हैं। अफसरों का कहना है, सूबे के 55 उद्योग युवाओं को 46616 नौकरियां देने के लिए तैयार हो गए हैं। कुछ जिलों में भर्ती की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है। ये साढ़े आठ हजार से लेकर 15 हजार रुपए महीने वेतन वाली नौकरियां होंगी। सरकार में प्रमुख सचिव और नवगठित रोजगार मिशन के डायरेक्टर डॉ0 आलोक शुक्ला ने कहा है कि रोजगार और स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र के जरिये ये भर्तियां की जाएंगी। उन्होंने बताया कि मिशन के अधिकारियों और विभिन्न उद्योगों की कई दौर की मीटिंग के बाद ये वैकेंसी सामने आईं। बता दें, भूपेश बघेल सरकार ने कुछ महीने पहले रोजगार मिशन बनाया था। डॉ0 आलोक शुक्ला इसके प्रथम मिशन डायरेक्टर अपाइंट किए गए हैं। 46616 पदों की भर्तियों की मानिटरिंग वे खुद कर रहे हैं।

राज्य बनने के बाद यह पहला मौका है, प्रायवेट सेक्टर में इतनी बड़ी संख्या में रोजगार के अवसर सृजित हुए हैं। बताते हैं, रोजगार मेला लगाकर इन पदों को भरा जाएगा। जिला रोजगार केंद्रों के जरिये इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन मंगाए जा रहे हैं। कलेक्टरों से कहा गया है जल्द-से-जल्द रोजगार मेला आयोजित कर 46616 पदों की भर्ती की जाए। पता चला है, उद्योगों ने ये शर्त रखी है कि जरूरी नहीं कि ये सभी नौकरियां वे छत्तीसगढ़ में ही मुहैया कराएं। जिन उद्योगों की दीगर राज्यों में इकाइयां होगी तो उन्हें वहां भी भेजा जा सकता है।

उधर, रायपुर जिले में इसकी प्रक्रिया प्रारंभ हो गई है। जिला रोजगार एंव स्वरोजगार मार्गदर्शन केंद्र रायपुर के मार्गदर्शन में 46 हजार 616 पदों के विरूद्ध ऑनलाईन आवेदन किये गये आवेदकों के लिए 22 दिसंबर को सबेरे 10ः30 बजे से शाम 4 बजे तक रोजगार मेला आयोजित है। जिला रोजगार विभाग के उप संचालक ने बताया कि ऐसे आवेदक जिन्होंने ऑनलाईन गुगल फार्म के माध्यम से अपनी शैक्षणिक एवं तकनीकी योग्यता एवं व्यक्तिगत जानकारी की विवरणी भेजे है, वे आवेदक उक्त निर्धारित दिनांक को शासकीय आई.टी.आई. सड्डू, लाईवलीहूड कॉलेज-जोरा एवं गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज रायपुर मे से किसी भी एक स्थल पर उपस्थित होकर साक्षात्कार की प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है। लाईवलीहूड कॉलेज जोरा में 28 नियोजक, शासकीय आई.टी.आई. सड्डू में 25 नियोजक एवं शासकीय गर्ल्स पॉलिटेक्निक कॉलेज में 15 नियोजक उपस्थित रहेंगे।

उन्होंने बताया कि नियोजकों के नाम एवं उनके द्वारा अधिसूचित रिक्तियों की जानकारी तथा वृहद रोजगार मेला का आवेदन पत्र जिला प्रशासन रायपुर की वेबसाईट एवं रोजगार विभाग की वेबसाईट से डाउनलोड कर सकते है तथा उसे भरकर साक्षात्कार में शामिल हो सकते है। उन्होंने यह भी बताया कि दूरस्थ जिलों के आवेदकों के लिए भी समय समय पर अन्य जिलों में वृहद रोजगार मेला का आयोजन किया जावेगा। आवेदक जिला रोजगार कार्यालय रायपुर से भी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Tags:    

Similar News