JOB News-रेलवे में सीधी भर्ती: 7914 पदों पर निकली है बंपर भर्ती, 12वीं व ITI पास करें आवेदन...
NPG डेस्क न्यूज़: दक्षिण मध्य रेलवे (SCR), दक्षिण पूर्व रेलवे (SER) और उत्तर पश्चिम रेलवे (NWR) के रेलवे भर्ती सेल ने अपरेंटिस पदों पर सीधी भर्तियां निकली है। इच्छुक सभी उम्मीदवारों Online Apply कर सकते है। SCR अपरेंटिस अधिसूचना Apply Online
शैक्षिक योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिकुलेशन (10+2 परीक्षा प्रणाली में मैट्रिकुलेट या 10वीं कक्षा) कुल मिलाकर न्यूनतम 50% अंकों के साथ (अतिरिक्त विषयों को छोड़कर) & NCVT /SCVT द्वारा जारी एक ITI पास प्रमाणपत्र (जिस ट्रेड में शिक्षुता की जानी है) SER अपरेंटिस अधिसूचना SER Apply Online
पदों का नाम
कुल वैकेंसी - 7914 पद
अपरेंटिस (Apprentice)
SCR अपरेंटिस - 4103
SER अपरेंटिस - 2026
NWR अपरेंटिस - 1785
नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 04-01-2023
उम्मीदवार की अधिकतम आयु 24 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस सरकारी नौकरी में Merit List में प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा। वेतनमान नियमानुसार रहेगा।
आवेदन फीस
Gen/OBC/EWS: 100/- & SC/ST/PWD: 0/- अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल Notification जरूर चेक करें। NWR अपरेंटिस अधिसूचना NWR Apply Online