Job News: 2354 पदों पर होगी भर्ती... जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क व स्टेनो के पदों पर करें आवेदन...

Update: 2024-01-13 07:41 GMT
Job News: 2354 पदों पर होगी भर्ती... जूनियर असिस्टेंट, क्लर्क व स्टेनो के पदों पर करें आवेदन...

JOB

  • whatsapp icon

जॉब डेस्क: बेरोजगार युवा अगर जॉब की तलाश कर रहें हैं तो ये खबर आप के लिए ही है। दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने 2354 कनिष्ठ सहायक, LDC और आशुलिपिक पदों के लिए भर्ती निकाली है। इच्छुक सभी उम्मीदवार इन पदों के लिए 7 फरवरी तक आवेदन कर सकते है। 

पदों की संख्या - 2354 पद

ग्रेड-IV/जूनियर असिस्टेंट: 1672

आशुलिपिक: 143

लोअर डिविजन क्लर्क-कम टाइपिस्ट (अंग्रेजी/हिंदी): 256

जूनियर स्टेनोग्राफर: 20

आशुलिपिक: 14

जूनियर स्टेनोग्राफर (अंग्रेजी): 2

स्टेनोग्राफर ग्रेड- II: 5

लोअर डिविजन क्लर्क: 28

जूनियर असिस्टेंट: 108

जूनियर स्टेनोग्राफर (हिंदी): 2

सहायक ग्रेड-I: 104

उम्मीदवार की आयु 18 - 27 वर्ष के अंदर होनी चाहिए। इस Govt Job में कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT), स्किल टेस्टमें प्रदर्शन के अनुसार कैंडिडेट का सिलेक्शन होगा । वेतनमान 19,900 – 63,200/- रहेगा। इच्छुक उम्मीदवार Online आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन फीस 

Gen/OBC: ₹100/- SC/ST/PWD: ₹0/-,

ऑफिशियल नोटिफिकेशन देखें

ऑनलाइन आवेदन करें 

Tags:    

Similar News