Gariaband News: आंगनबाड़ी सहायिका और आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के 34 पदों पर निकली है भर्ती, करें आवेदन
Gariaband News गरियाबंद। एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर में 18 आंगनबाड़ी सहायिका एवं 16 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के रिक्त पदों के पूर्ति हेतु 21 अप्रैल 2023 तक आवेदन आमंत्रित किये गये है। आवेदन कार्यालय परियोजना अधिकारी, एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर में पंजीकृत डाक से या सीधा भी जमा कर सकते हैं। उक्त संबंध में विज्ञापन का विस्तार से जानकारी हेतु कार्यालय जनपद पंचायत मैनपुर एवं एकीकृत बाल विकास परियोजना मैनपुर में सम्पर्क कर सकते हैं।
रोजगार मेला का आयोजन 10 अप्रैल को
राजनांदगांव। राष्ट्रीय प्रशिक्षुता संवर्धन योजना के तहत 10 अप्रैल 2023 को प्रात: 9 बजे से शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्था राजनांदगांव में पीएमएनए अप्रेंटिसशिप मेला का आयोजन किया जा रहा है। अप्रेंटिसशिप मेला में विभिन्न प्रतिष्ठानों को अप्रेंटिसशिप व प्लेसमेंट के लिए आमंत्रित किया गया है। सभी शासकीय व निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थाओं से आईटीआई उत्तीर्ण प्रशिक्षणार्थी अपने सभी शैक्षणिक तथा आवश्यक प्रमाण-पत्र के साथ मेला में शामिल हो सकते हैं।
जिला न्यायाधीश के पदों पर पदोन्नति एवं भर्ती हेतु अधिसूचना जारी
बिलासपुर। छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय द्वारा वर्ष 2023 हेतु जिला न्यायाधीश (प्रवेश स्तर) के कुल 74 पदों पर पदोन्नति एवं भर्ती हेतु अधिसूचना जारी की गई है। उक्त अधिसूचना की जानकारी छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय की वेबसाईट https://highcourt.cg.gov.in/ पर उपलब्ध है।
जगदलपुर : राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत विभिन्न पदों की कौशल परीक्षा 10 अप्रैल
जगदलपुर।राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में सेकेट्ररीयल अस्सिटंेट-एनएमएचपी, एनएचएम, एनसीडी, जूनियर सेकेट्ररीयल अस्सिटेंट-पीएडीए, एलडीसी के पदों हेतु कौशल परीक्षा का आयोजन 10 अप्रैल को 11 बजे शासकीय कन्या पॉलीटेक्नीक कॉलेज, जगदलपुर में किया है।
कार्यालय, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जगदलपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन अंतर्गत बस्तर जिले में सेकेट्ररीयल अस्सिटंेट-एनएमएचपी, एनएचएम, एनसीडी, जूनियर सेकेट्ररीयल अस्सिटेंट-पीएडीए, एलडीसी के पदों पर वर्ष 2022-23 हेतु अस्थाई रूप से कलेक्टर दर पर सेवाएं ली जाने हेतु 26 मार्च 2023 को दस्तावेज का सत्यापन किया गया था, सत्यापन उपरांत मेरिट सूची एवं कौशल परीक्षा हेतु सूचना पटल एवं जिले के वेबसाइट www.bastar.gov.in/ पर प्रकाशन किया गया है। कौशल परीक्षा हेतु चयनित अभ्यर्थी निर्धारित तिथि एवं समय में उपस्थित होना सुनिश्चित करें कौशल परीक्षा में अनुपस्थित अभ्यर्थी अपात्र माना जाएगा।