CG Rojgar Portal: शासन स्तर पर खुले रोजगार पोर्टल, सरकारी विभागों और निजी संस्थानों में रोजगार की जानकारी एक प्लेटफार्म पर हो उपलब्ध
CG Rojgar Portal: छत्तीसगढ़ प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रोजगार पोर्टल शुरू करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है।
CG Rojgar Portal: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्राईवेट स्कूल मैनेजमेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर रोजगार पोर्टल शुरू करने की मांग करते हुए पत्र लिखा है।
पत्र में लिखा है,वर्तमान स्थिति में प्रदेश में ऐसा कोई पोर्टल, एप या ऑनलाइन माध्यम नहीं है, जिसके जरिए प्रदेश में रोजगार के समस्त उपलब्ध होने वाले अवसरों को अपलोड किया जा रहा हो। प्रदेश के बेरोजगारों के लिए एक समग्र रोजगार पोर्टल का निर्माण किया जाए। इस पोर्टल में सभी शासकीय भर्तियों की सूचना अंकित हो तथा निजी संस्थाओं द्वारा रिक्त पदों की जानकारी भी उपलब्ध हो, ताकि प्रदेश भर के नौकरी पाने के इच्छुक युवक, युवतियों को जानकारी एक स्थान पर ही मिल सके।
मौजूदा स्थिति में शासकीय रिक्त पदों की सूचना अपने-अपने विभागों में पोर्टल में उपलब्ध होती होगी, लेकिन एक जगह उपलब्ध कराने से ये सभी के लिए लाभदायक होगा।
इसी तरह निजी संस्थानों में भी अनेकों रोजगार के अवसर उपलब्ध ह,ैं लेकिन जानकारी के अभाव में ना ही उन्हें अभ्यर्थी मिल रहे हैं ना अभ्यर्थियों को अवसरों का पता लग पा रहा है। यह कार्य बहुत ही कम खर्चे पर किया जा सकता है। ऐसा करने से इसका असीमित लाभ प्रदेश के यूथ को मिलेगा। रोजगार की संभावनाएं बनी रहेंगी।