CG Job News: रायपुर, मनेन्द्रगढ़, कांकेर में भर्ती: कई पदों पर संविदा और प्लेसमेंट कैम्प का होगा आयोजन, देखें डिटेल्स...

Update: 2023-08-17 06:40 GMT

रायपुर। जिला प्रशासन रायपुर द्वारा 18 अगस्त को हॉस्पिटल एवं मेडिकल लेबोरेटोरी सेक्टर के लिए पॉलिटेक्निक कॉलेज बैरन बाजार, रायपुर में, 19 अगस्त को औद्योगिक, उत्पादन एवं तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए अडवानी आर्लिकन स्कूल बीरगांव, रायपुर में, 22 अगस्त को वित्तीय, सुरक्षा संस्थाएं एवं गैर तकनीकी क्षेत्र सेक्टर के लिए लाईवलीहुड कॉलेज जोरा रायपुर में और 23 अगस्त को स्वरोजगार अवसरों हेतु लोन मेला लाईलीवुड कॉलेज जोरा रायपुर में आयोजित किया गया है। उपरोक्त प्लेसमेंट कैम्प और लोन मेला में सम्मिलित होने के लिए रायपुर रोजगार संगी पोर्टल https://raipurrozgarsangi.com एवं मोबाईल एप के माध्यम से ऑनलाईन पंजीयन करा सकते हैं।

मनेंद्रगढ़ जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मनेन्द्रगढ़ और जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन 18 अगस्त 2023 को प्रातः 10 बजे से किया जाएगा। प्लेसमेंट कैंप में एसबीआई लाइफ़ मनेंद्रगढ़, बिलासाभूमि बिल्डकान प्राइवेट लिमिटेड बिलासपुर, अलर्ट एसजीएस प्रोग्रेसिव पॉइंट रायपुर, छत्तीसगढ़ अनुसंधान एवं विकास फार्म रायपुर, विक्टर फाइनेंस रायपुर, बाम्बे इंटेलिजेंस सिक्योरिटी रायपुर आदि नियोजक कंपनियां भाग लेंगी। प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से 531 शिक्षित युवाओं को रोजगार का अवसर प्राप्त होगा। इच्छुक आवेदक जो उपरोक्त पद हेतु आवश्यक योग्यता रखते हैं अपने साथ बायोडाटा एवं समस्त शैक्षणिक योग्यता की अंकसूची, पासपोर्ट साईज की 2 फोटो, आधार कार्ड नंबर, पैन कार्ड, रोजगार पंजीयन क्रमांक एवं पूर्ण पता के साथ सांस्कृतिक भवन मनेंद्रगढ़ में 18 अगस्त को उपस्थित हो सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र मनेन्द्रगढ़ में संपर्क किया जा सकता है।

बस्तर कांकेर जिले के सभी विकासखण्ड भानुप्रतापपुर, दुर्गूकोंदल, चारामा, कांकेर, नरहरपुर, कोयलीबेड़ा एवं अंतागढ़ में संचालित कन्या छात्रावास/आश्रमों के रहवासी छात्र-छात्राओं के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा अनुसूचित जनजाति वर्ग के महिला उम्मीदवारों से स्टाफ नर्स के 7 पद पर संविदा भर्ती के लिए 23 अगस्त से पूर्वान्ह 11 बजे से 12.30 बजे तक वॉक-इन-इंटरव्यू आयोजित की गई है। पात्र उम्मीदवार निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होकर वॉक-इन-इंटरव्यू में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि पूर्व में जारी सूचना के अनुसार उक्त पद पर संविदा भर्ती के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 16 अगस्त को निर्धारित था, जिसमें संशोधन किया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News