CG Job News: जॉब के लिए जिला प्रशासन द्वारा लगवाए गए मेगा प्लेसमेंट सेल में आए पांच हजार आवेदन, 1300 को हाथों हाथ मिली नौकरी...

CG Job News: जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा प्लेसमेंट सेल में 38 कम्पनियों ने शिरकत की। कुल 3800 लोगों के साक्षात्कार लेकर 1300 उम्मीदवारों को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र प्रदान किए गए।

Update: 2024-06-27 16:07 GMT

CG Job News: बिलासपुर। बिलासपुर जिले में लगाए गए मेगा प्लेसमेंट कैंप में 5 हजार बेरोजगारों ने शिरकत की। सुबह आए बेरोजगार युवाओं में से कई के चेहरे तब खील उठे जब उन्हें शाम होने तक उनके हाथों में नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिल गए। 1300 युवाओं को हाथों-हाथ नौकरी कैंप के माध्यम से दी गई। नगर विधायक अमर अग्रवाल ने सभी को प्रोविजनल नियुक्ति पत्र प्रदान किया।

बिलासपुर जिले में आठवीं से लेकर ग्रेजुएशन पास कर चुके युवाओं के लिए नौकरी का सुनहरा अवसर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित किए गए मेगा प्लेसमेंट कैंप ले कर आया। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के निर्देशों के अनुरूप आज 27 जून को लखीराम ऑडिटोरियम भवन में प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया गया। इसमें फाइनेंस आईटीआई,कंप्यूटर, फायर एंड सेफ्टी समेत 38 कंपनियां में भर्तियां की गई। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित मेगा प्लेसमेंट कैंप में विभिन्न कंपनियों द्वारा डायरेक्ट दस्तावेजों व शैक्षणिक योग्यता का अवलोकन कर मौके पर ही साक्षात्कार ले तत्काल ऑफर लेटर दिया जा रहा था। भर्ती के लिए इच्छुक अभ्यर्थी अपने शैक्षणिक प्रमाण पत्र पासपोर्ट साइज फोटो आधार कार्ड पैन कार्ड ड्राइविंग लाइसेंस के साथ शामिल हुए थे।

मेगा प्लेसमेंट कैंप की तैयारी के लिए कलेक्टर अवनीश शरण में बैठक लेकर जरूरी दिशा निर्देश दिए थे। 2023 बैच के आईएएस सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना को इसका नोडल अधिकारी बनाया गया था। उनके साथ ही जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान भी प्लेसमेंट कैंप की व्यवस्थाओं को बनाने के लिए जुटे थे। कंपनियों में पद के अनुसार शैक्षणिक योग्यता तय की गई थी। रोजगार मेले में शामिल उम्मीदवार अपनी शैक्षिक योग्यता के अनुसार पदों के लिए साक्षात्कार दे रहे थे। भर्ती के लिए आठवीं 10वीं व 12वीं पास उम्मीदवारों के साथ ही आईटीआई और एमबीए पास युवाओं ने नौकरी के लिए इंटरव्यू दिया। 7000 से लेकर 35000 तक की सैलरी के ऑफर चयनित उम्मीदवारों को दिए गए।

Full View

मेगा प्लेसमेंट सेल के नोडल अधिकारी तन्मय खन्ना ने बताया कि कृषि, उद्योग, निर्माण, इंश्योरेंस सुरक्षा, फाइनेंस,बैंकिंग सर्वेयर, कंप्यूटर,फायर एंड सेफ्टी जैसे 38 सेक्टरों से संबंधित कंपनियों ने आज प्लेसमेंट कैंप में अपनी जरूरत के अनुसार योग्यताधारी उम्मीदवारों को चयनित किया है। सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना ने बताया कि लगभग 5 हजार अभ्यर्थियों ने भर्ती के लिए आवेदन दिए थे। जिन में से 3800 के फॉर्म कंपनियों ने स्क्रुटनी कर अपनी कंपनी में जरूरत के हिसाब से योग्यता व शैक्षणिक व तकनीकी अहर्ताओं के आधार पर मान्य किए। नियुक्ति के विभिन्न चरण पूरे कर 1300 उम्मीदवारों को प्रोविजनल नियुक्ति दी गई है। कुछ कंपनियों ने प्रथम चरण की स्क्रीनिंग में उम्मीदवारों को चयनित किया है द्वितीय चरण में वे साक्षात्कार या तकनीकी परीक्षा का आयोजन कर अंतिम नियुक्ति पत्र सौंपेंगे। जिसका फॉलो अभी हमारे द्वारा कंपनियों से लिया जाएगा।

कार्यक्रम की समाप्ति पर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे नगर विधायक अमर अग्रवाल ने कहा कि देश के युवाओं को रोजगार देना केंद्र के साथ ही राज्य सरकारों के लिए सबसे बड़ी चुनौती है सरकारी नौकरी के तौर पर सिर्फ सीमित लोगों को ही नौकरी दी जा सकती है इसलिए सरकारों का दायित्व होता है कि वह ऐसे सेक्टर डेवलप करें जिसमें ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार प्रदान किया जा सके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार इस दिशा में अग्रसर है मेगा प्लेसमेंट कैंप के माध्यम से युवाओं को रोजगार देने के कॉन्सेप्ट की शुरुआत 2003 में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आने के बाद 2005 में शुरू की गई थी। आज हमारे अल्प से लेकर उच्च शिक्षित युवा, अर्ध कुशल, पूर्ण कुशल आदि सभी को रोजगार की आवश्यकता है। मेगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन बहुत ही अच्छा है। अमर अग्रवाल ने कहा कि मेगा प्लेसमेंट कैंप में एक ही जगह कम्पनियों के काउंटर आना, आवेदन लेना, इंटरव्यू कर नियुक्ति देना बहुत ही सुविधाजनक है। उन्होंने चयनित अभ्यर्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं देते हुए नियुक्ति पत्र प्रदान किया। साथ ही मेगा प्लेसमेंट सेल के सफल आयोजन के लिए सहायक कलेक्टर तन्मय खन्ना, जिला पंचायत सीईओ आरपी चौहान, उप संचालक रोजगार एसी पहारे, सहायक संचालक कौशल विकास उमाकांत पटेल को बधाई दी।

Full View


Tags:    

Similar News